बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर शिक्षकों और अभिभावकों ने किया मंथन
चौरी/भदोही (अनंत गुप्ता). चौरी क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय भुलईपुर में शुक्रवार को शिक्षक एवं अभिभावकों की एक बैठक हुई। जिसमें शासन के निर्देश पर बच्चों की शिक्षा, स्कूल ड्रेस, जूता-मोजा, छात्र उपस्थिति, स्कूल से मिलने वाले होमवर्क, जन पहल रेडियो कार्यक्रम समेत कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई और अभिभावकों से उनकी राय भी जानी गई।
बैठक में अभिभावकों ने विद्यालय से संबंधित अपना अनुभव अध्यापकों से साझा किया। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक आशीष कुमार सिंह ने की। इस अवसर अजय कुमार सिंह सहायक अध्यापक, संजय कुशवाहा, चंद्र भूषण, कल्लूराम यादव ग्राम प्रधान, घनश्याम यादव पूर्व बीडीसी, रवींद्र, बच्चन, सुशील सिंह, राजू यादव, पुन्नूलाल यादव, राम नारायण यादव, परमेश यादव, श्याम बहादुर गौड़, दीपक पटेल, कलावती देवी, रामविलास विश्वकर्मा, बृहस्पति यादव, सुभाजित पाल, निर्मला देवी, शर्मिला देवी, लक्ष्मण पाल आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः ट्रेन की चपेट में आने से गैंगमैन के पैर का पंजा कटा, वाराणसी रेफर
यह भी पढ़ेंः बेहद डरावना है गंगा की बाढ़ से तबाही का मंजरः खेत और रास्ते डूबे