पूर्वांचल

Meri Mati-Mera Desh: निबंध में एकता और गायन में पायल को प्रथम स्थान

केशवप्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय में निबंध और गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन, छात्राओं ने ली पंच प्रण की प्रतिज्ञा

भदोही (विष्णु दुबे). मेरी माटी-मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) अभियान के तहत शनिवार को केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय निबंध एवं गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कालेज की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इतिहास विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि हमें अपने देश की आजादी में योगदान देने वालों वीरों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सेना के जवानों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों को याद करना चाहिए एवं राष्ट्र के लिए जो बलिदान दिया है, उसको भी स्मरण करते हुए उससे प्रेरणा लेनी चाहिए।

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एकता तिवारी बीए चतुर्थ सेमेस्टर, द्वितीय स्थान वंदना यादव बीएस-सी चतुर्थ सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान आस्था दुबे बीए चतुर्थ सेमेस्टर ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक प्रोफेसर विनोद कुमार मिश्र रहे। इसी तरह गीत एवं गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पायल मिश्रा बीएस-सी प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान वंदना यादव बीएस-सी चतुर्थ सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान एकता तिवारी बीए चतुर्थ सेमेस्टर ने प्राप्त किया। गीत एवं गायन प्रतियोगिता की निर्णायक प्रोफेसर लक्ष्मी यादव विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान विभाग रहीं।

साफ-सफाई और पर्यावरण की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारीः कैलाशनाथ
NCZCC के द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा, हनुमान मंदिर पर बना सेल्फी प्वाइंट

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. आकांक्षा त्रिपाठी ने प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को पुरस्कृत किया। प्राचार्या ने कहा कि छात्राओं को ऐसे ही प्रत्येक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना चाहिए। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना ही अपने आपमें महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने मेरी माटी मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) अभियान के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों, सेना के वीर जवानों के शौर्य व पराक्रम को याद किया एवं उनके जीवन से भी छात्राओं को सीख लेने की अपील की।

इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं में अंजनी विश्वकर्मा, सोनम दुबे, प्रियांशी दुबे, जया तिवारी, दीक्षा दुबे, अनीता यादव, लाडली शुक्ला, पायल दुबे, जिया बख्तियार, नंदिनी जायसवाल आदि उपस्थित रहीं। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अनुज कुमार सिंह ने उपस्थित सभी प्राध्यापक गण एवं छात्राओं को पंच प्रण की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रोफेसर रमोद कुमार मौर्य, डा. प्रकाश चंद्र गुप्त, डा. जयकुमार, डा. योगेंद्र लाल वर्मा आदि मौजूद रहे।

 टीएमयू के उत्थान में नॉन-टीचिंग स्टाफ का भी रोल महत्वपूर्ण: कुलाधिपति
 तालाबों में डाली गई मच्छरों की दुश्मन गंबूजिया मछली, निगम ने चलाया अभियान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button