कोइरौना थाना क्षेत्र के इटहरा गांव में गंगा घाट पर हुआ दर्दनाक हादसा
भदोही (संजय मिश्र). जनपद के कोइरौना थाना क्षेत्र के इटहरा गांव में चार बच्चों समेत आधा दर्जन लोग गंगा नदी में डूब गए। जिस समय यह हादसा हुआ, बच्चों को डूबता देख आसपास मौजूद लोगों ने अथक प्रयास कर तीन लोगों को बचा लिया, लेकिन पिता-पुत्र और उसके भतीजे को बचाने में असफल रहे।
तीन लोगों के गंगा की धारा में समा जाने की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। स्थानीय गोताखोर के अलावा एसडीआरएफ कीटीम के द्वारा गंगा में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय गंगा घाट पर नहाने के दौरान बरती गई लापरवाही से एक ही परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार में कोहराम मच गया है।
बताते चलें कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे इटहरा गांव के ही रहने वाले दो सगे भाई विनय सिंह (38) पुत्र शेषमणि सिंह एवं विकास सिंह (33) पुत्र शेषमणि सिंह अपने दो-दो पुत्रों के साथ गंगा में नहाने गए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नहाने के दौरान विनय सिंह अपने एक पुत्र शिवा सिंह (13) व भतीजे किशन सिंह (12) पुत्र विकास को कंधे पर बैठाकर नदी पार करने लगे। इसी प्रकार विकास सिंह भी अपने पुत्र देवा सिंह (12) व भतीजे शक्ति सिंह (14) पुत्र विनय सिंह को कंधे पर बैठाकर गंगा पार करने लगे।
इसी दरम्यान अचानक अधिक गहरे पानी में चले जाने पर सभी छह लोग नदी में डूबने लगे। कंधे पर बैठे बच्चे घबराकर रोने लगे और एक दूसरे से लिपट कर रह गए। घाट पर मौजूद लोगों ने यह नजारा देखा तो मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
थोड़ी दूर पर नहा रहे गांव के नीरज विश्वकर्मा व अन्य ने अथक प्रयास कर किसी तरह दो बच्चों व विकास सिंह को तो बचा लिया, किंतु विनय सिंह व उनके पुत्र शिवा व भतीजे किशन सिंह अथाह पानी में ओझल हो गए।
इस हादसे की जानकारी होते ही चिलचिलाती धूप के बीच गंगा घाट पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर तहसीलदार व नायब तहसीलदार सदर एवं थानाध्यक्ष कोइरौना मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे।
तीनों लोगों की तलाश के लिए एसडीआरएफ टीम भी बुलाई गई है। समाचार लिखे जाने तक शव की तलाश कराई जा रही थी। उधर, एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।