बेकाबू रोडवेज बस ने कार व बैट्री रिक्शा को मारी टक्कर, तीन की मौत
The live ink desk. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में शनिवार को हुए हादसे में एक चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में कार व आटो सवार आठ लोग घायल हुए हैं। यह हादसा उस समय हुआ, जब एक रोडवेज बस बेकाबू हो गई और कार व बैट्री रिक्शा को टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू करवाते हुए घायलों को अस्पताल भेजवाया। यह हादसा राजावली थाना क्षेत्र में टूंडला-एटा रोड पर अदिति गार्डन के पास हुआ।
जानकारी के मुताबिक टूंडला-एटा मार्ग पर ट्रैफिक सामान्य गति से चल रहा था। दोपहर लगभग बारह बजे एक रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई और उसने सामने चल रही कार व बैट्री रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से कार व बैट्री रिक्शा क्षतिग्रस्त होगया और उसमें सवार लोग बचाव की गुहार लगाने लगे।
स्थानीय लोगों की सूचना पर स्थानीय ताजपुर चौकी की पुलिस के साथ उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी देते हुए एएसपी सिटी ने बताया कि अदिति गार्डन के नजदीक एक रोडवेज बस ने कार व रिक्शा में टक्कर मार दी, जिसमें एक चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कार व रिक्शा सवार आठ लोग घायल हुए हैं।
समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने शवों को पीएम हाउस भेजवाने के साथ शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया है। घायलों से संपर्क कर शिनाख्त कराने का प्रयास जारी है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
One Comment