प्रयागराज. शारदीय नवरात्र में स्थापित किए गए पूजा पंडालों को फूहड़ डांस और गानों से दूर रखने की अपील की गई है। आदर्श व्यापार मंडल के गंगापार जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र केसरवानी ने कहा कि नवमी और दशहरा से ही प्रतिमाओं काविसर्जन शुरू होजाएगा।
धीरेंद्र ने कहा, पूजा पंडालों व विसर्जन के दौरान अक्सर देखने को मिलता है कि लोग भक्ति के नाम पर फूहड़/ अश्लील डांस व गाने से भारतीय संस्कृति और परंपराओं को दूषित कर रहे हैं। कहा, कथाओं में भी राधा-कृष्ण का चोले पहनकर भोजपुरी गानों पर नृत्य किया जा रहा है।
यह पूरी तरह से हिन्दू समाज की संस्कृति व सनातन धर्म की मर्यादा के खिलाफ है। सनातन धर्म की रक्षा और भारतीय संस्कृति को बचाए रखने के लिए इन पर प्रतिबंध आवश्यक है। उन्होंने व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों से ऐसे आयोजनों से दूर रहने और पारंपरिक तरीके से ही पूजा-अर्चना करने की अपील की है।
धीरेंद्र केसरवानी के साथ राजू पटेल, रूपेश केशरवानी, निश्चल केशरवानी, रंजीत केशरवानी, विजय गुप्ता, लवकुश सोनी, रामनरेश विश्वकर्मा, लाल बहादुर विश्वकर्मा आदि व्यापारियों ने भी एक बैठक कर इस तरह के आयोजनों से दूरी बनाने की अपील की है।