ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

द्वारचार से पहले दूल्हे पर हमला, बाइक सवार हमलावरों ने फेंका तेजाब

भदोही (संजय सिंह). बैंड बाजा बज रहा था। रंगबिरंगी रोशने में थिरकते हुए बाराती द्वारचार के लिए कन्यापक्ष के दरवाजे पर पहुंचने वाले थे। इसी दरम्यान बाइक सवार दो युवकों ने ऱथ पर सवार दूल्हे समेत तीन लोगों पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब फेंके जाने दूल्हा समेत तीन लोग झुलस गए। मौके पर अफरातफरी मच गई। तत्काल तीनों को सीएचसी सुरियावां ले जाया गया।

प्राथमिक उपचार के पश्चात दूल्हे को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। इस वारदात की सूचना लगते ही सीओ अजय चौहान, प्रभारी निरीक्षक रामनगीना यादव मौके पर पहुंच गए और घटना की पूरी जानकारी ली।

जानकारी के मुताबिक सुरियावां थाना क्षेत्र के तुलापुर बहादुरान के रहने वाले नन्हेलाल उर्फ सभाजीत गौतम ने अपनी बेटी श्रेया की शादी मोढ़ चौकी क्षेत्र के बीजापुर के रहने वाले सुदामा गौतम के साथ तय की थी। तय तिथि के मुताबिक 18 जून को वर पक्ष के लोग सुदामा गौतम की बारात लेकर तुलापुर बहादुरान पहुंचे। कन्यापक्ष ने बारातियों का स्वागत सत्कार किया।

देर शाम पूरे गाजे-बाजे के साथ बारात द्वाचार के लिए आगे बढ़ रही थी। इसी दौरान तेजाब से हमला कर दिया गया। मामले में जानकारी देते हुए सुरियावां के प्रभारी निरीक्षक रामनगीना यादव ने बताया कि 18 जून की रात तुलापुर बहादुरान में आई एक बारात में दूल्हा सुदामा गौतम और उसके साथ आरके बुद्ध और जेके बुद्ध बैठे थे। बारात कन्यापक्ष के दरवाजे की तरफ बढ़ रहीथी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्ति रथ के करीब पहुंचे और दूल्हे के ऊपर तेजाब फेंक दिया और भाग निकले।

तेजाब से दूल्हा सहित तीनों युवकों का शरीर झुलस गया, उन्हें तत्काल सीएचसी सुरियावां भेजा गया है। इस मामले में कन्यापक्ष के नन्हेलाल ने पुलिस को तहरीर दी है। इसके आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 326A  केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button