भदोही (संजय सिंह). भदोही लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से ही मतदान अनवरत जारी है। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। घर से मतदान की सुविधा दिए जाने के बावजूद 101 साल की दिलरागी देवी ने अपने पोलिंग सेंटर पर पहुंचकर मतदान किया। इसी तरह जनपद के सभी सेंटरों पर दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं के साथ युवा मतदाता भी अपने अधिकार का प्रयोग करते नजर आए।
भदोही लोकसभा सीट पर मतदान की बात करें तो पहले दो घंटे में यहां के कुल 2084 मतदान केंद्रों पर 12.84 फीसद मतदाता अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर चुके थे। इसी तरह 11 बजे तक 25.53 फीसद वोटिंग हो चुकी थी। पांच विधानसभाओं वाली इस सीट पर मतदान करने में औराई विधानसभा के मतदाता सबसे आगे हैं।
पूर्वाह्न 11 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक विधानसभा औराई में 27.22 फीसद मतदान हो चुका था। जबकि भदोही में 26.75, ज्ञानपुर में 25.3, प्रतापपुर (प्रयागराज) में 24.41 और हंडिया (प्रयागराज) में 23.97 फीसद मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।
मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सामान्य प्रेक्षक के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह, एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन के अलावा सभी मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमण कर रहे हैं। लोगों से वोटिंग की अपील भी की जा रही है।