अमेठी. मोहर्रम के जुलूस में कुछ लड़कों के द्वारा लगाए गए आपत्तिजनक नारे के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी अमेठी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। मामले में कुछ संदिग्ध लड़कों को हिरासत में लिया गया है। मामले में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
रविवार से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लड़कों की भीड़ है, जो मोहर्रम के जुलूस के दौरान की बताई जा रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने जांच की, जिसमें वीडियो मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र का पाया गया।
वायरल वीडियो फुटेज की जांच के दौरान पुलिस ने कुछ लड़कों कीपहचान की। इस मामले में मुकामी पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 302, 353(2) के तहत कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। आधा दर्जन से अधिक लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए गए सभी लड़के नाबालिग बताए जा रहे हैं। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
मुसाफिरखानाः जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार
अमेठी. मुसाफिरखाना पुलिस ने जानलेवा हमले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर मारपीट में इस्तेमाल की गई सरिया, लाठी-डंडा को हाईवे के किनारे झाड़ियों से बरामद किया गया है।
सब इंस्पेक्टर घनश्याम यादव ने बताया कि बीएनएस की धारा 115(2), 110, 352, 351(3) के तहत दर्ज केस में शिवसागर यादव पुत्र सूरजदीन यादव और विपिन यादव पुत्र सूर्यभान यादव (निवासीगण चकबहेर, भाले, सुल्तान, शहीदस्मारक, अमेठी) वांछित चल रहे थे। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पटई पुरवा तिराहा (हाईवे के पास) से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल अविनाश यादव, रामनयन चौधरी भी शामिल रहे।