Pratapgarh: भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, टक्कर के बाद बाइक में लगी आग
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). ईद की बधाई देने जा रहा युवक और एक अन्य बाइक सवार बीती रात सड़क हादसे (Road Accident) का शिकार हो गया। यह हादसा कंधई थाना क्षेत्र के कठार गांव के मोड़ के नजदीक हुआ। आमने-सामने मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद आग लग गई। राहगीरों ने हादसे की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया और घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर एक बाइक सवार दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक किशोर की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक Pratapgarh जिले के कंधई थाना क्षेत्र के जफरापुर गांव का रहने वाला अदनान (19) शनिवार की रात मोटरसाइकिल से अपने दोस्त को ईद की बधाई देने के लिए किशुनपुर बाजार जा रहा था। अदनान के साथ उसका साथी मोहम्मद अनस भी बाइक पर सवार था। जैसे ही दोनों कठार गांव के नजदीक पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य बाइक सवार 35 वर्षीय विनोद पाल (निवासी इटवा, कंधई) से आमने-सामने टक्कर हो गई।
तेज रफ्तार में हुई टक्कर के बाद तीनों सड़क पर गिर पड़े। बिना हेलमेट के रहे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि हादसे के बाद मोटरसाइकिल में आग भी लग गई और धू-धूकर बाइक जलने लगी। सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस के साथ आसपास के लोग जमा हो गए।
सभी को मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने विनोद पाल और अदनान को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से जख्मी अनस को रेफर कर दिया गया। शिनाख्त होने के बाद जैसे ही इस हादसे की सूचना अदनान व विनोद के घर पहुंची, कोहराम मच गया। अदनान के घर ईद की खुशियां काफूर हो गईं। फिलहाल अदनान व विनोद के शव को चीरघर भेज दिया गया है।