स्वैच्छिक आधार नंबर एकत्रीकरण अभियान शुरू
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सेंट एंथोनी कान्वेंट गर्ल्स इंटर कालेज में किया शुभारंभ
आलोक गुप्ता
प्रयागराज. जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्रीकरण किए जाने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सोमवार को सेंट एंथोनी कान्वेंट गर्ल्स इंटर कालेज में शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्रीकरण के लिए आनलाइन और आफलाइन सुविधान प्रदान की गई है। इसके लिए प्रारूप-6ख निर्धारित किया गया है। फार्म-6ख हार्डकापी में मतदाताओं से प्राप्त किए जाने के लिए बीएलओं द्वारा घर-घर भ्रमण किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः शराब के लती युवक ने पेट्रोल छिड़क पत्नी को जलाया, गंभीर
आधार नंबर एकत्रीकरण के लिए सात अगस्त और 21 अगस्त को सभी मतदेय स्थलों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। जहां पर मतदाता सूची में शामिल मतदाता फार्म-6ख में स्वैच्छिक रूप से अपना आधार नंबर भरकर बूथ लेवल अधिकारियों को उपलब्ध करा सकते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि आधार जमा करना मतदाताओं के लिए स्वैच्छिक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति, जिसका नाम निर्वाचन नामावली में सूचीबद्ध है, अधिनियम की धारा-23 की उपधारा-5 के अनुसार फार्म-6बी में अपने आधार संख्या के साथ पंजीकरण अधिकारी को सूचित कर सकता है। बताया कि आधार एकत्र कर उसकी गोपनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस अवसर पर सभी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उपजिला निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पांडेय समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः सिद्धदोष बंदियों की मौत की मजिस्ट्रीयल जांच शुरू
यह भी देखेंः