अवध

नहर में गिरकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, नहीं हो पाई पहचान

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनानगर क्षेत्र के हरदी ग्राम में एक युवक की नहर में गिरकर मौत हो गई। मामले की जानकारी होने पर मुकामी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया गया। शरीर पर सिर्फ अंडरवियर मिला है। पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।

यह मामला बारा थाना क्षेत्र का है। बारा थाना प्रभारी ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि क्षेत्र के ग्राम हरदी में नहर में गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर थाने की पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंची और चौकीदार व ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया। इसके उपरांत शवकी शिनाख्त कराने की भरसक कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।

UPSTF: 50 हजार का इनामी मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया अजमेर से गिरफ्तार
 लाखों के विद्युत उपकरण फुंकेः इतनी बिजली मिली कि सुई ने भी बैरियर तोड़ दिया!

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि उक्त व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में इधर-उधर टहल रहा था। इसी दौरान वह नहर में गिरकर असमय काल का शिकार हो गया। फिलहाल, शव को चीरघर भेज दिया गया है। उसकी पहचान का प्रयास जारी है। मृतक की उम्र 50 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।

 प्रतापगढ़ स्टेशन पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएः संगमलाल गुप्ता
पूरी क्षमता से चलाएं नलकूप, नहरों में टेल तक पहुंचना चाहिए पानीः स्वतंत्र देव सिंह

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button