सीएम ने दी 8731 करोड़ की सौगात, शंकरगढ़ में हुआ सीधा प्रसारण
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नगर विकास विभाग के द्वारा गुरुवार को सूबे के सभी जनपदों को आठ हजार करोड़ रुपये की सौगात सौंपी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर विकास विभाग के कुल 8731 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान विकासपरक कई पुस्तकों काविमोचन भी किया गया। राजधानी में आयोजित इस कार्यक्रम में सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय के साथ-साथ जनपद के विभिन्न नगर पंचायतों में किया गया।
नगर पंचायत शंकरगढ़ में मुख्यमंत्री द्वारा योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर विकास विभाग के द्वारा गरीबों के लिए चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी, विकास परक योजनाओं से अवगत कराया। सीएम ने आवास, खाद्यान्न, शौचालय, स्ट्रीट वेंडर लोन आदि की जानकारी दी।
पूर्व चेयरमैन लल्लू कनौजिया ने नगर पंचायत शंकरगढ़ में करवाए गए विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराया। इस मौके पर कनिष्ठ लिपिक प्रियंका गौतम, कंप्यूटर ऑपरेटर अमित सिंह, अखिलेश, मनीष, अमित यादव, पूर्व सभासद सुखराम, सुजीत केसरवानी, रणकेंद्र केसरवानी, बल्लू केसरवानी समेत तमाम स्थानीय लोग मौजूद रहे।