दशहरा मेलाः शगुन गौरव सम्मान-2022 से नवाजी गईं चौकियां
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विजयदशमी के मौके पर हुई भारी बरसात के बावजूद शहर में रामदल निकाला गया। आकर्षक चौकियों को निहारने के लिए भारी संख्या शहरी उमड़ पड़े। बारिश के खलल के बावजूद बुधवार को देर रात पजावा का रामदल निकला। दर्जनों चौकियों के साथ निकले रामदल ने लोगों के मंत्रमुग्ध कर दिया। आकर्षक साज-सज्जा के साथ रामदल पुराने शहर के जिन-जिन रास्तों से गुजरा, लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
इस दौरान संयुक्त रोशनी कमेटी ने खलीफा मंडी पर सभी चौकियों का स्वागत किया। इस दौरान शगुन ग्रुप की तरफ से कमेटी के अध्यक्ष अरुण केसरवानी ने चौकियों को प्रयाग शगुन गौरव सम्मान 2022 से नवाजा। इस दौरान साज-सज्जा आदि के मानकों के आधार पर चौकियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके पूर्व ओमप्रकाश अग्रहरि ने भगवान रामचंद्रजी की आरती उतारी।
यह भी पढ़ेंः बरसात के बीच निकला पजावा-पत्थरचट्टी का रामदल
इसके उपरांत पथरचट्टी का राम दल निकला, इसमें भी दर्जनों चौकियों ने अपना प्रदर्शन किया। बहादुरगंज हिंदू मुस्लिम एकता रोशनी कमेटी के मंच पर सभी चौकियों ने अपने प्रदर्शन दिखाए। यहां पर भी कमेटी ने प्रयाग शगुन गौरव सम्मान 2022 से चौकियों को सम्मानित किया। इसी क्रम में चौक जानसेनगंज पर बने मंच पर चौकियों को अनूप केशरवानी ने उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रयाग शगुन गौरव सम्मान से नवाजा। उक्त आयोजन स्थलों पर सम्मानित करने के लिए अरुण केसरवानी के साथ ओमप्रकाश, विपिन अग्रहरि, परवेज आलम, जानसेनगंज में अनूप केसरवानी के साथ विजय चौरसिया, अजय चौरसिया आदि मौजूद रहे।