प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). बाघराय पुलिस की तरह अंतू पुलिस ने भी नाबालिग के अपहरण, गैंगरेप और वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले तीन अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर तामील किया गया है।
अंतू पुलिस ने गैंग लीडर सूरज वर्मापुत्र रामयश वर्मा (डंडवा उमरी, अंतू), नवीन वर्मा पुत्र कन्हैयालाल (चिगुड़ा, कोहड़ौर) और परमेश वर्मा पुत्र वंशीलाल वर्मा (चिगुड़ा, कोहड़ौर) के विरुद्ध धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाजविरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 का केस दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरोह के सरगना सूरज वर्मा केद्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर आमजनता के बीच भय का माहौल पैदा किया जाता था। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। तीनों के खिलाफ नाबालिग के अपहरण का आरोप है।
सूरज वर्मा, नवीन व परमेश ने नाबालिग का अपहरण किया, उसके बाद उसके बाद दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाया और उसेवायरल करने की धमकी देकर बार-बार घिनौना कुकृत्य किया गया। अपहरण, गैंगरेप में तीनों के खिलाफ धारा 376डी(ए), 376(2)(एन), 323, 506, 5जी/6 पाक्सो एक्ट का केस लिखा गया था।
विवेचना के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर धारा 363, 366 की बढ़ोत्तरी की गई और आरोपपत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया। पैरवी कर तीनों को सख्त सजा दिलवाई जाएगी।