ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

भदोही में रशियन युवती के साथ मारपीट, कालीन कंपनी के 10 कर्मियों पर FIR

भदोही (संजय सिंह). कालीन के लिए भेजा गया कलर बाक्स वापस लेने के लिए भदोही आई रशियन युवती एन्ना स्टेओर (30) के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। बुधवार देर शाम घटित हुई इस घटना की एफआईआर थाना भदोही पुलिस ने धारा-147,323,352 के तहत दर्ज कर ली है। पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी भदोही पुलिस को उपलब्ध कराया है। फिलहाल पुलिस ने इस संवेदनशील मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू करदी है।

भदोही समूचे विश्व में कालीननगरी के नाम से प्रसिद्ध है, लेकिन बुधवार की देर शाम एक कालीन कंपनी घटी इस घटना से समूचे कालीन निर्माताओं का नाम खराब होगा। भदोही पुलिस ने बताया कि रूस के मास्को की रहने वाली एन्ना स्टेओर ने इसी साल जनवरी में कार्पेट में बुनाई के लिए एक कलर बाक्स कालीन निर्माता कंपनी ‘आर्टेक्स’ को भेजा था।

शहर कोतवाली में स्थित इस कंपनी के मालिक अहसान अंसारी हैं। शिकायत के मुताबिक रूसी युवती ने कंपनी मालिक से कलर बाक्स वापस करने को कहा, लेकिन कालीन निर्माता की तरफ से न तो कलर बाक्स कोरियर से भेजा गया और न ही रूसी महिला के भारत में मौजूद एजेंट को दिया गया। इसके बाद रूसी युवती एन्ना स्वयं जून महीनेमें भारत आ गई और कालीन कंपनी में पहुंच गई।

आरोपित है कि रूसी महिला एन्ना स्टेओर जब कंपनी से कलर बाक्स लेकर अपनी कार में बैठ रहीथी, इसी दरम्यान कंपनी के दस कर्मचारी उसके पास पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान उसकी एक अंगुली तोड़ दी।

महिला ने फोन और एयर पॉड छीनने की कोशिश का आरोप लगाया। इस घटना से सहमी रूसी महिला ने पुलिस से मदद मांगी, साथ ही पूरी घटना का वीडियो भी पुलिस को दिया। एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि रूसी महिला से हुई मारपीट के मामले में कालीन निर्माता अहसान अंसारी की कंपनी के दस अज्ञात कर्मियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस लिखा गया है।

भदोही पुलिस ने बताया किपुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के क्रम में वादिनी ने मेल के माध्यम से पुलिस कार्यवाही के प्रति आभार व्यक्त किया है, साथ ही दर्ज एफआईआर में आगे कोई विधिक कार्यवाही न किए जाने की इच्छा जाहिर की है। पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button