टीकाकरण समय से करवाएं, छह माह तक मां का दूध पिलाएं
वैक्सीन संस्था गावी, हिंदुस्तान यूनीलीवर और ग्रुप एम की पहल पर औराई में ‘सफल शुरुआत’ कार्यक्रम का आयोजन
भदोही (राजेश मिश्र). बच्चों को जितनी जरूरत माता-पिता के लाड-प्यार की होती है, उतनी ही आवश्यकता साफ-सफाई, टीकाकरण और खान-पान पर विशेष ध्यान देने की होती है। अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन संस्था ‘गावी’, हिंदुस्तान यूनीलीवर और ग्रुप एम के बैनर तले औराई ब्लॉक सभागार में ‘सफल शुरुआत’ विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ औराई ब्लाक प्रमुख बृजमोहन मिश्र विकास ने किया।
प्रमुख ने कहा, हमारे ब्लॉक के लिए ‘सफल शुरुआत’ कार्यक्रम एक सराहनीय पहल है। इसके द्वारा हमारे ब्लॉक के ज्यादा से ज्यादा माता-पिता अपने पाल्यों का लालन-पालन बेहतर ढंग से कर रहे हैं। जिला मिशन मैनेजर निखिल विक्रम सिंह (उत्तर प्रदेश आजीविका मिशन) ने कहा कि ‘सफल शुरुआत’ कार्यक्रम व आजीविका मिशन एक साथ मिलकर समूह सखियों के माध्यम से शून्य से दो वर्ष के बच्चों के माता-पिता को सफल परिवरिस के लिए जागरुक किया जा रहा है। बच्चों की सफल परवरिस के बगैर स्वस्थ्य भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है।
यह भी पढ़ेंः एक अक्टूबर को मिलेंगे 150 पुरा छात्र, टीएमयू दे रहा अनुभवों को साझा करने का मंच
डॉक्टर अंबरीश ने कहा की ‘सफल शुरुआत’ शुरुआती 1000 दिन मां और बच्चे के लिए बहुत अहम होते हैं, क्योंकि शुरुआती 1000 दिन में ही बच्चे का शारीरिक व मानसिक विकास पूरी तरह से होता है। इसलिए माँ और बच्चे का बहुत अच्छे से ध्यान रखा जाना चाहिए। मनोज कुमार सिंह ने कहा, इस योजना में हर संभव मदद के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। ICDS विभाग से राजकुमारी ने बताया कि सभी माता-पिता जब अपने जीवन में सफल परवरिश की चार बुनियादी बातों को अपना कर ही कर सकते हैं। उन्होंने टीकाकरण, छह माह तक स्तनपान, साफ-सफाई समेत कई बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया।