The live ink desk. अमेरिका और इराकी सेना ने एक साझा आपरेशन में इस्लामिक स्टेट आईएस (ISIS) के 15 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। यह कार्रवाई इराक के पश्चिमी क्षेत्र में की गई।
संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा कि इराक के सुरक्षा बलों के साथ चलाए गए एक संयुक्त ऑपरेशन में चरमपंथी समूह के नेतृत्व को निशाना बनाया गया था। इस बारे में अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा है कि यह संयुक्त ऑपरेशन गुरुवार को इराक के पश्चिमी इलाके में चलाया गया था।
अमेरिकी सेंट्रल कमांड के मुताबिक, अमेरिकी और इराकी सैनिकों की ISIS के खतरनाक आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में आईएसआईएस के 15 आतंकवादी मारे गए। हालांकि कुछ सैनिकों के भी घायल होने की खबरें तैर रही हैं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
दूसरी तरफ, इससे पहले जारी किए गए एक बयान में इराकी सेना ने कहा है कि अमेरिका के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में इस्लामिक स्टेट आईएस (ISIS) के आतंकवादियों और उनके ठिकानों को निशाना बनाया गया हैं। इस ज्वाइंट ऑपरेशन में 15 से ज्यादा इस्लामिक स्टेट आतंकवादी मारे गए हैं।