The live ink desk. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में चल रही भारतीय परियोजनाओं को फिलहाल के लिए बंद किए जाने की जानकारी दी है। एक बयान में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, बांग्लादेश में हमारेजो प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उसको मौजूदा परिस्थितियों के कारण स्थगित कर दिया गया है।
कहा, बांग्लादेश में चल रही विकास की परियोजनाओं में वहां जो लोग काम कर रहे थे, उनको वापस भारत आना पड़ा है। अन्य कई कारणों से भी यह विकास परियोजनाएं रुक गई हैं। रणधीर जायसवाल ने कहा कि जब हालात बेहतर होंगे, कानून व्यवस्था सही होगी, फिर बांग्लादेश की सरकार से बातचीत करके देखा जाएगा की इन परियोजना को कैसे फिर से आगे बढ़ाया जाए।
अभी की स्थितियों को देखते हुए परियोजनाओं को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि बांग्लादेश में छात्र और कट्टरपंथी तत्वों द्वारा शुरू किया गया आंदोलन, जिसके कारण बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को पांच अगस्त को देश छोड़ना पड़ा था।
इसके बाद से बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर उथल-पुथल, हिंसा हुई। अल्पसंख्यकों को मारा-काटा गया। कुछ दिन पहले मशहूर टीवी एंकर का शव बरामद हुआ। बांग्लादेश में हिंसा का दौर अभी थमा नहीं है।
फिलहाल, बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस की अगुवाई में अंतरिम सरकार चल रही है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि जब तक बांग्लादेश में स्थितियां बेहतर नहीं होंगी, तब तक सारी विकास परियोजनाएं स्थगित रहेंगी।
One Comment