ताज़ा खबर

कुंभ-2025 के लिए अभी से बनाएं कार्ययोजना, नहीं होनी चाहिए कोई कमीः प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा, स्मार्ट सिटी के तहत कराए गए सीवरेज निर्माण कार्यों की जांच का आदेश

बरसात की वजह से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों एवं मार्गों को चिन्हित कर गड्ढामुक्त बनाने की हिदायत, समय से पूरा करें कार्य

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री व प्रयागराज मंडल के प्रभारी जयवीर सिंह और राज्यमंत्री (श्रम एवं सेवायोजन विभाग) मनोहर लाल (मन्नू कोरी) ने गुरुवार को सर्किट हाउस के सभागार में विकास योजनाओं की समीक्षा की। लोनिवि के कार्यों की समीक्षा करते हुए बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत का निर्देश दिया। कहा कि लगातार क्षतिग्रस्त मार्गों के संबंध में शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने पीडब्लूडी के अधिकारियों को जनपद में कराए जा रहे कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि साफ व ईमानदार छवि वाले ठेकेदारों से ही कार्य कराएं।

जनपद में 50 लाख रूपये से अधिक की परियोजनाओं/योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने यूपी-सिडको, आवास-विकास परिषद, सीएनडीएस, राज्य निर्माण निगम कौशांबी, सेतु निगम, यूपीआरएनएसएच, लोक निर्माण विभाग, यूपीपीसीएल व अन्य कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। कहा कि जिन परियोजनाओं में पैसे की कमी से काम रूके हुए है, उनकी डिमांड तुरंत की जाए। विकास कार्यों में बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। सभी कार्यदायी संस्थाएं यह सुनिश्चित कर लें कि प्रदेश में रिवाइज्ड स्टीमेट की परंपरा बंद कर दे। जो परियोजनाएं शासन द्वारा स्वीकृत कर दी गई हैं, उसका कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा होना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः डरा रहा गंगा-यमुना का सैलाबः बीहड़ को डुबोने के बाद तेजी से बढ़ रहा चंबल का पानी

कहा कि पूरी हो चुकी परियोजनाओं को हैंडओवर करने से पहले उसकी थर्ड पार्टी से जांच कराएं। बैठक में गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में कराए गए सीवरेज निर्माण कार्य में मानक व सीवरेज के फ्लो के संबंध में आ रही शिकायतों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए मंडलायुक्त को सीवरेज निर्माण कार्य की जांच के लिए कमेटी गठित करते हुए इसकी जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो भी परियोजनाएं पूरी हो चुकी है, लेकिन किन्हीं वजहों से उसका लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है, तो यह बहुत ही गलत बात है, जिस भी कारण से यह रूका हुआ हो, उसकी जांच कराकर जिम्मेदार विभाग/लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ेंः कार से कर रहे थे तस्करी, 1.31 कुंतल गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह द्वारा बताया गया कि हर थानों व सीएससी पर पिंक ट्वायलेट जिला पंचायत द्वारा बनवाए जाएंगे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कुंभ-2025 पिछले कुंभ से भव्य एवं दिव्य रूप से आयोजित हो, इसके लिए रूपरेखा तैयार कर सभी अधिकारी अभी से जुट जाएं। मंत्री ने कहा कि तैयार हो चुके अमृत सरोवरों का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों द्वारा करवाएं। मण्डलायुक्त व आईजी को निर्देशित किया कि अधिकारियों की जहां पर भी मूल तैनाती है, वे वहीं पर रात्रि निवास करेंगे, यह सुनिश्चित भी कराएं। कहा कि हम सभी को मिलकर का4य करना है। प्रयागराज मंडल को विकास क्षेत्र में और आगे लेकर जाना है। लोक कल्याणकारी नीतियों से सभी पात्र लाभांवित हो, यह हमारा प्रयास ही नहीं संकल्प होना चाहिए। इस अवसर पर महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीके सिंह, विधायक बारा डा. वाचस्पति, प्रवीण पटेल, गुरू प्रसाद मौर्य, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, गंगापार व यमुनापार के भाजपा जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः बाढ़ राहत शिविरों में पहुंचे जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, शरण लेने वालों से की मुलाकात

14 इलेक्ट्रानिक बसों को दिखाई हरी झंडीः बैठक से पूर्व प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने नगर विकास विभाग एवं पीसीटीएसएल द्वारा संचालित होने वाली 14 अतिरिक्त वातानुकूलित इलेक्ट्रानिक बसों को हरी झंडी दिखाकर जनपद की जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर कहा कि इलेक्ट्रानिंक बसों के संचालन से प्रदूषण में कमी, पर्यावरण के संरक्षण और डीजल के आयात में कमी आएगी। कहा कि कुंभ से पूर्व प्रयागराज को हम हैलीपोड की सुविधा देने का जा रहे है। कर्जन ब्रिज पर गंगा गैलरी, म्यूजियम के रूप में और पर्यटन की दृष्टि से आधुनिकतम तकनीकी के रूप में विकसित करने जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button