प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). पुलिस को सामने देख एक अभियुक्त ने भागने की कोशिश में कुएं में छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद उसे निकालकर अस्पताल ले जाया गया। यह मामला कंधई थाने के मधुपुर गांव का है।
दरअसल, कंधई थाने के मधुपुर के रहने वाला राजकुमार मौर्य पुत्र चंद्रशेखर मौर्य हरियाणा के गुरुग्राम नौकरी कर रहा था। जिस कंपनी में राजकुमार मौर्य कार्यरत था, उस कंपनी का आरोप है कि राजकुमार मौर्य ने कंपनी में 80 लाख रुपये से भी अधिक की रकम का गोलमाल किया है।
इस मामले में गुरुग्राम के थाना उद्योग विहार पुलिस ने धारा 408, 420, 120बी के तहत केस दर्ज किया है। इसी मामले में गुरुग्राम (हरियाणा) कीपुलिस राकेश की तलाश करते हुए प्रतापगढ़ आई है।
गुरुवार को हरियाणा पुलिस के एसआई रवींद्र कुमार, कांस्टेबल मंजीत, सुशील आदि के साथ कंधई थाने के एसआई अशोक यादव हमराहियों के साथ मधुपुर राजकुमार के घर पहुंचे। बताया जाता है कि सामने पुलिस को देख राजकुमार ने भागने की कोशिश की और मकान के पीछे स्थित कुएं में कूद गया।
पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे बाहर निकलवाया और अस्पताल पहुंचाया। सीओ पट्टी आनंद कुमार राय ने बताया कि अभियुक्त के अभिरक्षा से फरार होने के संबंध में कंधई पुलिस केस दर्ज कर रही है। इस प्रकरण को लेकर मधुपुर गांव में गुरुवार को दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।