अवधताज़ा खबरराज्य

घटनास्थल पर मिले मोबाइल से लुटेरों तक पहुंची पुलिस, चार गिरफ्तार

सराफा व्यापारी से पांच अगस्त को घर लौटते समय हुई थीलूट

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पांच अगस्त को सराफा व्यापारी के साथ हुई लाखों के जेवरात की लूट का खुलासा एसओजी (यमुनानगर) और घूरपुर की संयुक्त टीम ने कर दिया है। चार लुटेरों को गिरफ्तारकिया गया है, जिनके कब्जे से लूटे गए जेवरात (लगभग 80 फीसद) बरामद कर लिया गया है। कुछ अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (यमुनानगर) ने बताया कि इस लूटकांड में समीर, सूरज, विशाल और अनूप को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी लोग आसपासके ही निवासी हैं। इनके कब्जे से लूटा गया मालभी बरामद कर लिया गया है।

पूछताछ में चार अन्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश जारी है। पांच अगस्त की देर शाम नैनी में दुकान बंद कर घर लौटते समय हुई लूट में सराफा व्यापारी से एक किलो चांदी, साठ ग्राम सोने का जेवरात व कुछ नगदी लूटी गई थी।

मामला खुलासा घटनास्थल पर मिले एक मोबाइल से हुआ, जो पुलिसिया जांच के दौरान घटनास्थल पर ही पाया गया था। इसी के मार्फत पुलिस लुटेरों के गिरोह तक पहुंचने मेंकामयाब रही।

पुलिस ने आधा दर्जन जोड़ी पायल, 41 जोड़ी बिछिया, तीन नथिया, एक काले मोतियों की माला (लाकेट के साथ),  दो मोटरसाइकिल, पांच हजार नगद बरामद किया है।

बाइक चोर और दो लुटेरे गिरफ्तार

दूसरी तरफ दारागंज पुलिस ने धारा 309(4) के दो अभियुक्तों धर्मेंद्र बिंद पुत्र चंद्र बहादुर बिंद (निवासी गोतवां, सराय इनायत) और सुनील सोनकर पुत्र स्व. सुरेश सोनकर (बनी, सराय इनायत) को सरदार पटेल अस्पताल, दारागंज के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे सेलूटा गया मोबाइल बरामद हुआ है।

थाना एयरपोर्ट पुलिस एक अभियुक्त को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। बीएनएस की धारा धारा 303 की घटना में प्रकाश में आए अभियुक्त टिंकू उर्फ अंकित भारतीया पुत्र हरिद्वार उर्फ हरिहर भारतीया (निवासी पटपर राजरूपपुर, धूमनगंज) को गुरुवार को देवघाट मोड़ से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल (UP73-L-9309) बरामद हुई है। सुसंगत धाराओं में दोनों का चालान भेज दिया गया है। टिंकू के खिलाफ आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button