प्रयागराज (आलोक गुप्ता). केंद्रीय कारागार नैनी से फरार हुए सिद्धदोष बंदी कालीचरन को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कैदी 21 जुलाई को जेल सुरक्षा को धता बताते हुए भागने में कामयाब हो गया था। यहगिरप्तारी छिवकी स्टेशन केपीछे खाली पड़े मैदान से की गई है।
नैनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक वैभव सिंह ने बताया कि कारीचरन उर्फ बउवा पुत्र मुल्लू कुशवाहा (निवासी ग्राम पसवारा, कोतवाली नगर, महोबा) को दुष्कर्मके प्रकरण में बीस साल के कारावास के साथ एक वर्ष पांच माहके अतिरिक्त कारावास की सजा न्यायालय ने सुनाई है।
उसे केंद्रीय कारागार नैनी में रखा गया था। बीते 21 जुलाई को वह सुरक्षा व्यवस्था कोचकमा देते हुए भाग निकला था। आज उसे मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा गया। उसकी फरारी पर नैनी पुलिस ने धारा 260(ख), 261, 262 के तहत केस दर्ज किया गया था।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ एसएसआई अरविंद कुमार कुशवाहा, एसआई बृजेश कुमार, अनिल भगत, संजीव कुमार, हर्ष कुमार आदि शामिलरहे।