टिकरी कला में स्थानीय लोगों ने कांग्रेस सांसद का किया स्वागत
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). कांग्रेस सांसद कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह ने कहा, यमुनापार का सर्वांगीण विकास ही मेरा लक्ष्य है। हर चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिशें निरंतर जारी हैं। संविधान की रक्षा मेरी प्राथमिकता में शामिल है। कांग्रेस सांसद विधानसभा बारा के ग्रामसभा टिकरी कला में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
प्रयागराज सांसद उज्ज्वल रमम सिंह ने कहा, बारा में प्रस्तावित रिफाइनरी को शु्रू कराने और गांव-गांव तक मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए लोकसभा में आवाज उठाई गई है। सांसद ने कहा, उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। थाना से लेकर तहसील, जिला मुख्यालय तक लेन-देन का बाजार गर्म है।
बिना पैसे के कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। ऐसे माहौल में सदैव आप लोगों के साथ खड़ा हूं। समारोह की अध्यक्षता रामकृष्ण सिंह उर्फ बाबा सिंह ने किया। संचालन सुमंत भार्गव ने किया।
इस अवसर पर विनय कुशवाहा, कमलाकर सिंह, हरिकेश यादव उर्फ बबलू यादव, कामद प्रताप सिंह, बृजेश यादव, अरविंद मिश्र, रवींद्र सिंह, प्रताप सिंह, मुहम्मद अली, बबलू मिश्र, अवधेश सिंह, अर्जुन तिवारी, हरि ओम सिंह, वेद प्रकाश सिंह, संजय तोमर मौजूद रहे। यमुनापार भ्रमण पर आए सांसद ने बवंधर, बांकीपुर सहित कई गांवों का दौरा किया।