प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शनिवार को जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। यमुनापार की बारा, करछना, कोरांव संबंधित अधिकारियों ने तहसील दिवस की अध्यक्षता की।
बारा तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी बारा की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों से कुल 152 शिकायतें आईं, लेकिन त्वरित निस्तारण एक का भी नहीं हो सका। सभी शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के हवाले कर दिया गया है।
बारा में सर्वाधिक 75 मामले राजस्व विभाग के रहे। इसके अलावा 21 प्रार्थनापत्र पुलिस, विकास विभाग से 21, विद्युत विभाग से आठ प्रार्थना पत्र, परिवहन व चिकित्सा विभाग एक-एक, खाद्यान्न एवं रसद विभाग से 10 शिक्षा विभाग, मत्स्य पालन, सिंचाई, बाल विकास, समाज कल्याण आदि विभागों की शिकायतें आईं।
समाधान दिवस में पुलिस विभाग से एसीपी बारा संतलाल सरोज , तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीडीओ शंकरगढ़ व जसरा, बारा विधायक डा. वाचस्पति के प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद उर्फ श्यामू, प्रकाश सिंह पटेल, कानूनगो, लेखपाल अन्य विभागों के लोग मौजूद रहे।