रोजगार मेले में 1180 अभ्यर्थियों का चयन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गुरुवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने दीप जलाकर किया। मेले में बतौर विशिष्ट अतिथि विधायक पीयूष रंजन निषाद, शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास के प्रमुख सचिव व जनपद के नोडल अधिकारी सुभाषचंद्र शर्मा भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः पेशी पर आए अतीक अहमद ने की सीएम की तारीफः कहा- योगी आदित्यनाथ ईमानदार और बहादुर मुख्यमंत्री
इस मेले में लगभग 2500 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 1180 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। वृहद रोजगार मेले में 36 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया और मौके पर ही ज्वाइनिंग लेटर सौंपा। यह मेला मुख्य विकास अधिकारी शीपू गिरी, संयुक्त निदेशक मुकेश यादव, एसके श्रीवास्तव प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई नैनी और एमआईएस मैनेजर निधि सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न करवाया गया। इस दौरान चयनितों को टैबलेट, नियुक्ति पत्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन को बलि का बकरा बनायाः मायावती
मेले को संपन्न करवाने में मोहम्मद आरिफ कुरैशी प्रभारी प्लेसमेंट अजय कुमार, अमृतलाल गुप्ता, कर्मचारी सुरक्षा प्रभारी विनोद कुशवाहा, अमरेश साहू, डीसी केके मिश्र, नगीना सिंह, रामप्रीत, राम समुझ, उमा विश्वकर्मा, बृजेश सिंह, संजीव जायसवाल, आलोक शर्मा, अश्वनी कुमार, अभिषेक रंजन, मनीष मिश्र, अनीता, मांडा से मिश्रीलाल, रामबाबू, प्रदीप भूषण पंडित, भाईलाल, आलोक कुमार शर्मा, विकास यादव, अरुण प्रताप सिंह, महेंद्र प्रताप, पवन, अनुज कुमार, हेमंत, सूर्यमणि, संजय दुबे इत्यादि के अलावा कौशल विकास, सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी प्रयागराज के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। मेले का समापन नोडल प्रधानाचार्य एसके श्रीवास्तव ने किया।