अवध

भारत ने अंग्रेजों की गुलामी के खिलाफ लगातार संघर्ष कियाः उमेशचंद्र गणेश केसरवानी

चंद्रशेखर आजाद पार्क में तीन दिन चलने वाली विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). महापौर उमेशचंद्र गणेश केशरवानी ने शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में तीन दिवसीय विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। सोमवार से शुरू हुई यह प्रदर्शनी 16 अगस्त यानी, बुधवार तक रहेगी। सूचना विभाग के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी प्रदर्शनी में स्वतंत्रता के स्वर्णिम काल विजन-2047, अगस्त-1942 में करो या मरो का आह्वान किया गया है, इसके साथ ही एक नया नारा – करेंगे और करके रहेंगे, भी दिया गया।

उद्घाटन के उपरांत महापौर ने कहा, प्रधानमंत्री ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत काल का संदेश दिया है। इस अमृत काल के अवसर पर देश ने किस प्रकार लोकतांत्रित रूप से आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक विकास किया है, उसे इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत कभी गुलाम नहीं रहा, क्योंकि हमारे देश के वीर जवान औपनिवेशिक ताकतों के खिलाफ लगातार संघर्ष करते रहे। भारत अपनी परंपरा व संस्कृति को बचाने के लिए बलिदान होता रहा, उसी का परिणाम है कि हम सब स्वतंत्र हवा में सांस ले रहे है।

मैं, उन अमर बलिदानियों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं, उन्हें नमन करता हूं। कहा, आने वाले 25 वर्ष पूरे विश्व को स्थायित्व प्रदान करने वाले है। हमें, अपने भारत को इस प्रकार बनाना है कि भारत उनका नेतृत्व करे। इसके पहले महापौर गणेश केसरवानी ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

29 मिलावटखोरों पर कसा शिकंजा, 6.77 लाख रुपये का अर्थदंड
महिला चोर के साथ दो नाबालिग भी गिरफ्तार, 28 हजार नगद बरामद

प्रदर्शनी में 15 अगस्त, 1947 के समाचार पत्रों की कटिंग, आजादी के क्रांतिकारियों का नमन करने के लिए अमृत महोत्सव, आत्मनिर्भर भारत के पांच स्तंभ, उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश, छह रनिंग एक्सप्रेस-वे, व सात निर्माणाधीन, पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट, चिकित्सा व्यवस्था, शुद्ध जल, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, डबल राशन का उपहार, निशुल्क बिजली कनेक्शन, पीएम आवास योजना, शौचालयों का निर्माण, मुफ्त गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड से मुफ्त उपचार, पीएम किसान सम्मान निधि की जानकारी दी गई है।

इसके अलावा डबल इंजन सरकार की पांच शहरों में संचालित और पांच शहरों में निर्माणाधीन मेट्रो से मेट्रो प्रदेश, परिवर्तन के क्रम में छह लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, यूपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट में 35 लाख करोड़ रूपये से अधिक के एमओयू, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मेरठ में मेजर ध्यानचंद्र खेल विश्वविद्यालय, ओलंपिक पदक विजेताओं का सम्मान से संबंधित चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई है।

इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी इंद्रमणि पांडेय, क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी गगन यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी ऋषभदेव त्रिपाठी, अपर जिला सूचना अधिकारी राजेश कुमार राय, सियाराम आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button