पूर्वांचलराज्य

प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं उद्यमियों की समस्याएः डीएम

भदोही (संजय सिंह). जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु एवं प्रदूषण नियंत्रण विषयक बैठक हुई। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक ने विभागीय योजनाओं, क्रियान्वयन की जानकारी दी।

बैठक में बताया गया कि अजीमुल्ला तालाब स्टेशन रोड से बरसात के जल निकासी के लिए पाइपलाइन डाली जा चुकी है, साथ अयोध्यापुरी तालाब सौदयीकरण का कार्य भी कराया जा चुका है। ग्लोबल इंवेस्टर समिट में निवेश करने वाले उद्यमी महफूज अहमद, जावेद अहमद, संजय कुमार मौर्य प्रो. सीएल इंटरनेशनल गोपपुर गोपीगंज की समस्याओं के संदर्भ में निवारण किया गया।

मेसर्स मैंब वूलेंस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रियाजुल हसनैन अंसारी की ग्रामसभा पूरे मुड़िया, औराई में जमीन संबंधी समस्या को निपटाने के लिए डीएम ने एसडीएम औराई को निर्देशित किया। हाईवे प्राधिकरण द्वारा माधोसिंह से घोसिया सर्विस लेन का उद्यमियों द्वारा दिए गए आवेदन पर निर्माण और नाले की सफाई कार्य करा दिया गया है।

उद्यमी पंकज कुमार बरनवाल द्वारा भवन होटल डी-कारपेट (प्लाट संख्या 75 से 78 तक) राजपुरा का सर्विस चार्ज दो भागों में अदा करने के संबंध में जिलाधिकारी ने बीड़ा व ईओ भदोही को निर्देशित किया। बैठक में उद्यमियों की समस्याएं और सुझाव सुने गए और सभी के निस्तारण का आदेश दिया गया।

मोरवा नदी के दोनों ओर पौधरोपण के निर्देश

इसी क्रम में प्रदूषण नियंत्रण की बैठक में वर्षा काल में वृक्षारोपण के लिए मोरवा नदी में गहरी खुदाई व चौडीकरण पर बल देते हुए वन विभाग द्वारा दोनों तरफ अधिकाधिक वृक्षारोपण कराए जाने पर बल दिया गया। विभिन्न कारपेट कंपनियों द्वारा निस्तारित डाई केमिकल्स के समुचित निस्तारण पर बल दिया गया। गोपीगंज हाईवे से सटे दानूपुर-गेराई मार्ग प्रवेश द्वार पर झाड़ियों की सफाई का आदेश ईओ गोपीगंज को दिया गया। बैठक में सीडीओ यशवंत कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनारायण सिंह, उपयुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक व जनपद के उद्यमी, निवेशक, व्यापारीगण आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button