खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच की
भदोही (संजय सिंह). खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने जनपद में मिठाई व किराना की दुकान से विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों का नमूना कलेक्ट किया। जांच के दौरान संदिग्ध पाए गए इन खाद्य पदार्थों का नमूना जांच के लिए लैब भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
सहायक आयुक्त शशि शेखर ने बताया कि विभागीय टीम ने मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच व भंडारण की रोकथाम केलिए बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जांच टीम ने अलग-अलग स्थानों पर खाद्य पदार्थों की जांच की। इस छापे की वजह से दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली, कई दुकानों पर ताले भी लटकते मिले।
जांच के दौरान वैद्यम फूड (मिठाई की दुकान) समेत कई अन्य दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अलग-अलग दुकानों से संदेह के आधार पर छेना, मिठाई, बेसन के लड्डू, चावल, उर्द, मेथी इत्यादि का नमूना लिया गया। इन नमूनों को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है।
जांच रिपोर्ट के आधार पर विक्रेता के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जनपद केव्यापारियों को निर्देशित किया है किवह खाद्य पदार्थों में किसी भी प्रकार की मिलावट न करें। दुकानों पर साफ-सफाई का पर्याप्त इंतजाम रखें। अन्यथा चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।