Bank of Baroda: धूमधाम से मना 116वां स्थापना दिवस, निकाली बाइक रैली
ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारा सबसे बड़ा पारितोषिकः ब्रह्मानंद द्विवेदी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) का 116वां स्थापना दिवस (116th Foundation Day ) जनपद में धूमधाम से मनाया गया। बैंक अधिकारियों ने केक काटने के साथ-साथ ज्ञानपुर शाखा से बाइक रैली भी निकाली। रैली का समापन बैंक आफ बड़ौदा की जमुनीपुर शाखा पर किया गया।
समापन के मौके पर Bank of Baroda के क्षेत्रीय प्रबंधक (वाराणसी) ब्रह्मानंद द्विवेदी ने बैंक कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, बैंक की सफलता के लिए ग्राहकों का संतुष्ट होना बेहद जरूरी है। इसलिए सभी बैंककर्मी ग्राहकों के साथ अच्छे से पेश आएं और उनकी जरूरतों को पूरा करें। क्षेत्रीय प्रमुख ने कहा कि बैंक ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सेवा देने के लिए तत्पर है, जिसे आगे और अच्छा करना है। ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारा सबसे बड़ा पारितोषिक है।
दुर्घटना के बाद जुटी भीड़ को कार ने रौंदा, पुलिस कर्मी समेत नौ की मौत |
116th Foundation Day पर क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रह्मानंद द्विवेदी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि बुनकर से लेकर किसान व व्यापारियों के लिए विभिन्न योजनाएं शासन द्वारा संचालित हैं, जिसमें हमारे बैंक में ग्राहक के समय के महत्व को देखते हुए त्वरित योजना से लाभांवित किया जाता है। पीएम मुद्रा योजना, स्वर्ण मुद्रीकरण योजना आदि के माध्यम से पात्रों को लाभांवित किया जा रहा है। इस दौरान उप क्षेत्रीय प्रमुख हरिशंकर प्रसाद, सत्यप्रकाश राजपूत, विनोद वर्मा, शिवांशु सिंह, सुमंत सिंह, बृजेंद्र गुप्ता, धनंजय मिश्र, राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।
Mumbai में बरसात का कहरः रायगढ़ में लैंड स्लाइड से चार की मौत |
100 फीसद दिव्यांगों को मिला सर्टिफिकेट, दिव्यांगता की श्रेणी से बाहर मिले 26 बच्चे |