पूर्वांचलराज्य

सूर्योदय से पहले उठकर चलाई साइकिल, सचिवालय परिसर में किया पौधरोपण

ब्रह्म मुहूर्त में उठकर योग, व्यापाम और प्राणायाम अपनाएः डा. एसएस यादव

भदोही (संजय सिंह). प्रत्येक रविवार की भांति इस संडे को भी भदोही साइकिलिंग क्लब के तत्वावधान में साइकिल यात्रा निकाली गई। अताउल अंसारी की अध्यक्षता में सुबह 4:30 बजे सीएचसी गोपीगंज से पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के निमित्त निकली साइकिल यात्रा वरिष्ठ चिकित्सक डा. एसएस यादव ने हरी झंडी दिखाई। साइकिल यात्रा कालीदेवी, ककराही, गोपपुर, जगन्नाथपुर, डोमनपुर, नरउर, हनुमान नगर होते हुए ग्राम मेंड़रा जनपद मिर्ज़ापुर पहुंची।

वहां पहुंचने पर महंगीपुर के ग्राम प्रधान दिनेश कुमार अग्रहरी भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहे और सभी साइकिल चालकों का ज़ोरदार स्वागत किया। कहा कि सुबह सुबह उठना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही आवश्यक है। दवा से दूरी के लिए सुबह का उठना और योग व्यायाम करना बहुत जरुरी है और साइकिलिंग क्लब का कार्य बहुत ही सराहनीय है।

डा. एसएस यादव ने कहा कि आजकल देर रात तक जागना और देर से उठना सभी की आदत बन गई है, जो हानिकारक होकर बीमारियों को न्योता देना है। सभी को ब्रह्ममुहूर्त में उठकर योग व्यायाम अवश्य करना चाहिए।

इस दौरान सभी लोगों ने सचिवालय महंगपुर में दो शीशम, एक नीम, एक गुड़हल और एक जामुन का पौधा लगाया और सभी को वृक्षारोपण के फायदा भीबताया। ग्राम प्रधान ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया।

साइकिल यात्रा पुनः आरंभ होकर मेंड़रा, गोबरहा, चेतगंज का भ्रमण करते हुए वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, का नारा देते हुए सचिवालय महंगीपुर में समाप्त हुई।

साइकिल यात्रा में बेचन सिंह, मुश्ताक अंसारी प्रधानाध्यापक, प्रिया गुप्ता पंचायत सहायक, रमेश रावत, राजदेव यादव, नितीश कुमार, मिश्रीलाल यादव, ओमकार यादव, रामनाथ यादव, सिद्धू पाल, भगवान पाल, अनिल बिंद, महमूद आलम, राजीव जायसवाल, आज़म अंसारी, प्रवीण सिंह टंडन, कमलेश कश्यप, महेंद्र यादव, मैनुद्दीन, रोहित सरोज, हरिहर सरोज, अंशुमन अग्रहरी, उज्ज्वल अग्रहरी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button