The live ink desk. शुक्रवार से लापता चल रही दो सगी बहनों का शव रविवार को कुएं में पाया गया। प्राथमिक सूचना के मुताबिक दोनों बहनें शुक्रवार कीसुबह से ही घर से लापता थीं। काफी खोजबीन के बाद जब कोई पता नहीं चला तोपरिजनों ने पुलिस से मदद मांगी थी। इधर, रविवार को समीप हीस्थित कुएं में दोनों का शव मिलने से हड़कंपमचा हुआ है। उच्चाधिकारियों ने मौका मुआयना कर शवों को पीएम के लिए भेज दिया है।
यह पूरा मामला चित्रकूट जनपद के राजापुर थाना क्षेत्र के कुर्मियान निवासी ज्ञान सिंह की बेटियां सोमवती (22) और अनामिका (18) शुक्रवार की सुबह संदिग्ध दशा में लापता हो गईं। परिजनों को बिना बताए घर से जाने परशुरुआत के कुछ घंटों में परिजनों को कुछ समझ में नहीं आया। जैसे -जैसे समय बीता तो परिजनों की चिंता बढ़ने लगी।
इसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू की। आसपास हर संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद रिश्तेदारियों परिचितों और दोनों बेटियों की सलेहियों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी हाथ नहीं आई। इस पर परिजन पुलिस के पास पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने भी शिकायत के आधार पर दोनों की तलाश शुरू कर दी।
इधर, रविवार को सुबह के समय ज्ञान सिंह के मकान से 100 मीटर केफासले पर स्थित एक पक्के कुएं में सोमवती और अनामिका का शव देखा गया। जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों का भी मजमा लग गया। खबर पुलिस तक गई तो एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी के साथ सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय मौके पर पहुंचीं और दोनों शवों को किसी तरह बाहर निकलवाया।
पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि परिजनों के द्वारा किसी बात को लेकर दोनों को फटकार लगाई गई थी। फिलहाल, पुलिस ने दोनों के शवों को चीरघर भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अभी कुछ भी कहना मुश्किल है, पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चल जाएगा, जिससे जांच में भी काफी मदद मिलेगी।
3 Comments