भदोही (संजय सिंह). एक तरफ भीषण गर्मी में लोग बिलबिला रहे हैं। अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ गई है तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग केजिम्मेदार चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी अलग ही दुनिया में तफरी कर रहे हैं। शनिवार को दोपहर सीएमओ भदोही डा. संतोष कुमार चक ने सीएचसी गोपीगंज का निरीक्षण किया।
विजिट के दौरान डा. संतोष चक ने नियमित चलने वाले टीकाकरण अभियान की समीक्षा की। इसके पश्चात उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जार ही अन्य योजनाओं की जानकारी लेते हुए अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। साफ-सफाई की व्यवस्था देखी।
इसके पश्चात मुख्य चिकित्साधिकारी संतोष चक ने भीषण गर्मी के मद्देनजर किए गए इंतजामों की जानकारी ली। इसी कड़ी में 108 एंबुलेंस का भी निरीक्षण किया। एंबुलेंस के निरीक्षण में आवश्यक दवाएं, उपकरण, थर्मोकोल के बाक्स में बर्फ, हराकपड़ा इत्यादि मिले।
सीएमओ ने बताया कि विजिट और टीकाकरण की समीक्षा बैठक में सीएचसी के अधीक्षक डा. आशुतोष पांडेय, बीपीएम विमल, सीपीएम शमा फिरदौस और एआरओ गैरहाजिर रहे। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ ने अगले आदेश तक सभी उक्त दिवस का वेतन रोकने का आदेश दिया है।