छठवां चरणः अयोध्या में हेलीकाप्टर तो प्रयागराज में होगी एयर एंबुलेंस की लोकेशन
लखनऊ/प्रयागराज (आलोक गुप्ता). छठवें चरण के चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के साथ-साथ मेडिकल सहायता की व्यवस्था की गई है। पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों के जिम्मे है।
सीईओ नवदीप रिणवा ने जानकारी दी कि छठवें चरण के निर्वाचन के दौरान अर्द्ध सैनिक बलों/पुलिस बलों के व्यवस्थापन के दृष्टिगत आकस्मिकता की स्थिति में मेडिकल सहायतार्थ एयर एंबुलेंस एवं हेलीकाप्टर की व्यवस्था भी की गई है। हेलीकाप्टर की लोकेशन 24 व 25 मई को अयोध्या में और एयर एंबुलेंस की लोकेशन 25 मई को प्रयागराज में रहेगी।
इसके अलावा चुनाव आयोग द्वारा तीन विशेष प्रेक्षक, 14 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक और 18 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं। उक्त के अतिरिक्त 2,192 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 282 जोनल मजिस्ट्रेट, 24 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2833 माइक्रो ऑब्जर्वर भी लगाए गए हैं।
चुनाव प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए 6952 भारी वाहन, 7560 हल्के वाहन और 121246 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं। चुनाव में मतदान के लिए 34145 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, 36986 बैलट यूनिट और 36385 वीवीपैट तैयार किए गए हैं।
One Comment