उद्यमियों और दुकानदारों के लिए URC Portal पर रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ
जिला उद्योग केंद्र में मुख्य विकास अधिकारी ने की औपचारिक शुरुआत, तहसील स्तर पर कैंप लगाने का सुझाव
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). उद्यम रजिस्ट्रेशन (यूआरसी) का गुरुवार को शुभारंभ किया गया। जिला उद्योग केंद्र में सीडीओ गौरव मोहन की अगुवाई में सभी उद्यमियों से पंजीकरण अभियान को सफल बनाने की अपील की गई। उपायुक्त (उद्योग) लालजीत सिंह द्वारा उद्यम रजिस्ट्रेशन अभियान की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
मुख्य विकास अधिकारी गौरव मोहन ने कहा, सभी छोटे उद्यमी एवं दुकानदार (entrepreneurs and shopkeepers) URC Portal पर रजिस्ट्रेशन कराकर सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उद्योग विभाग द्वारा चलाये जा रहे रजिस्ट्रेशन अभियान में अधिक से अधिक लोग पंजीरकण करवाएं। सीडीओ ने उद्यमी संघों का भी आह्वान किया कि वह इस अभियान का सफल बनाने में अपना योगदान दें। URC Portal चलाए जा रहे रजिस्ट्रेशन अभियान को सफल बनाने के लिए सीडीओ ने तहसीलों एवं ब्लाक स्तर पर कैंप लगाने का भी सुझाव दिया।
सुहागरात की सुबह कमरे से निकला नवदंपती का शवः काफूर हो गईं शादी की खुशियां |
डायल 112: जोन स्तरीय रैंकिंग में भदोही शीर्ष पर, प्रदेश में नौवां स्थान |
उपायुक्त (उद्योग) ने बताया कि एक जून से 15 जून, 2023 तक यूआरसी पोर्टल (URC Portal) पर पंजीयन का अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। उद्यमी स्वयं अथवा जन सेवा केंद्र या सीएससी के माध्यम से अपनी इकाई को यूआरसी पोर्टल पर पंजीकृत करा सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि यूआरसी प्राप्त उद्यमी को दुर्घटना बीमा योजनाके तहत पांच लाख रुपये की बीमा दिए जाने की व्यवस्था है। इसके अलावा टेंडर में ईएमडी, अनुभव, टर्न ओवर में छूट मिलेगी। उद्यमी द्वारा सप्लाई के भुगतान लंबित रहने पर फैसिलिटेशन काउंसिल द्वारा 18 प्रतिशत ब्याज सहित भुगतान कराने का भी इंतजाम किया गया है, साथ ही लाभार्थीपरक योजनाओं में लाभार्थी को वरीयता दी जाएगी। इस मौके पर उद्यमी संघों के प्रतिनिधि जीएस दरबारी, विनय टंडन, राजीव नैयर, एसके जैन, नटवर लाल, मुरारी लाल, जगदीश गुलाटी, इंद्रजीत सिंह पटेल मौजूद रहे।