अवध

योगी के मंत्रियों ने की समीक्षा, दिए ढेरों आदेश

बाढ़, बरसात से हुई हानि, डेंगू, जर्जर सड़कों और किसानों की समस्याओं की समीक्षा की

प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने कहा- 15 नवंबर तक हर हाल में सड़कों को बनाएं गड्ढामुक्त

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रयागराज के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में आज प्रयागराज मंडल के सभी जनपदों में बाढ़ एवं बरसात से हुई हानि, डेंगू, सड़कों सहित अन्य विषयों से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव और मनोहरलाल की मौजूदगी में हुई बैठक में प्रभारी मंत्री जयवीर ने बाढ़ एवं बरसात से खराब हुई फसलों के नुकसान की जानकारी ली।

कहा, जिन किसानों नुकसान हुआ है और वह मुआवजे से छूट गए हो, तत्काल ऐसे किसानों को लाभांवित कराया जाए। उन्होंने कहा, पूर्व में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से जिनके मकान गिर गए थे और वे पात्रता की श्रेणी में आते हों, ऐसे सभी लोगों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए प्रशासन सर्वे करवाए। प्रभारी मंत्री ने लंपी डिजीज के प्रकोप को देखते हुए टीकाकरण अभियान की जानकारी ली।

यह भी पढ़ेंः किसे सुनाएं अपनी पीड़ाः अधीक्षक गए पढ़ाई करने, जिम्मेदार का फोन स्विच आफ!

प्रभावी मंत्री व राज्य मंत्रियों ने डेंगू की स्थिति, रोकथाम, प्लेटलेट्स की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए प्रभावित क्षेत्रों में साफ-सफाई, फागिंग, एंटी लार्वा के छिड़काव, रोगियों के इलाज की समुचित व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया।

कहा, नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम बनाकर नियमित रूप से युद्ध स्तर पर कार्य करे। प्रभारी मंत्री ने रबी की फसल की बुवाई के दृष्टिगत सभी जिलों में बीज एवं खाद की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने और शीघ्र होने वाली सरसो का बीज कैंप लगाकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ेंः PET-2022: दूसरे दिन आजमगढ़, जौनपुर और प्रयागराज से धरे गए साल्वर

सड़कों की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों को 15 नवंबर तक प्रत्येक दशा में सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त कराने का निर्देश दिया है। कहा सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहनपूरी ईमानदारी के साथ करें, ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचे।

कमिश्नर विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, कौशांबी डीएम सुजीत कुमार, प्रतापगढ़ डीएम नितिन बंसल और फतेहपुर के अधिकारियों ने अपने-अपने जनपदों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। बैठक में सांसद फूलपुर केशरी देवीपटेल, जिपं अध्यक्ष डा. वीके सिंह, महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, विधायक डा. वाचस्पति, पीयूष रंजन, गुरू प्रसाद मौर्य, राजमणि कोल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button