परिषदीय विद्यालय में थानाध्यक्ष ने लगाई क्लास, पढ़ाया सुरक्षित यातायात का पाठ
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यातायात माह नवंबर में नागरिक पुलिस और यातायात पुलिस का जागरुकता अभियान निरंतर जारी है। जनपद की पुलिस द्वारा स्थानीय विद्यालयों, वाहन स्टैंड, सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को जागरुक कर यातयात नियमों के पालन की अपील की जा रही है। इसी क्रम में शंकरगढ़ थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारीबारी में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
यह भी पढ़ेंः शिवराजपुर में बेकाबू हाइवा ने मोपेड सवार दो लोगों को कुचला
यह भी पढ़ेंः Indonesia Earthquake: 162 हुई मृतकों की संख्या, राहत जारी
परिषदीय विद्यालय नारीबारी के बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बच्चों से हमेशा ट्रैफिक रूल्स के पालन की अपील की। कहा, सड़क पर हमेशा बाएं चलें। सड़क क्रास करते हुए समय सड़क के दोनों तरफ देखें और जब कोई वाहन आता न दिखे, तभी सड़क पार करें और जहां पर जेब्रा क्रासिंग हो और सिग्नल लगा हो, वहां लाल और हरी बत्ती को फालो करें।
एसओ मनोज कुमार सिंह ने विद्यालय के शिक्षकों से भी हमेशा हेलमेट लगाने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट बांधने की अपील की। कहा कि वह भी लोग नियमित रूप से यातायात नियमों कापालन करें और अपने आसपास के लोगों को इसके प्रति जागरुक करें। एसओ ने कहा कि यदि सभी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें तो सड़क पर होने वाले हादसों को काफी कम किया जा सकता है। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर ऋतुराज सिंह समेत विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।