अवधताज़ा खबरराज्य

Umesh Pal murder case: अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन अब 50 हजार की इनामिया

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) के ऊपर इनाम की धनराशि बढ़ा दी गई है। पहले शाइस्ता परवीन पर 25 हजार रुपये का इनाम था, जिसे बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है। फरवरी माह के अंतिम सप्ताह की 24 तारीख को हुए उमेशपाल और सरकारी सुरक्षा कर्मियों की हत्या के बाद से ही शाइस्ता परवीन फरार चल रही हैं। इस मामले में कई जिलों और राज्यों की खाक छानने के बाद भी पुलिस को अभी तक वह सफलता नहीं मिल पाई है, जिसकी उम्मीद से पुलिस प्रशासन का प्रयास जारी है।

प्रयागराज पुलिस का कहना है कि 24 फरवरी को हुए ट्रिपल मार्डर केस (उमेशपाल हत्याकांड) में थाना धूमनगंज में पंजीकृत केस संख्या 114/23 में वांछित शाइस्ता परवीन पत्नी अतीक अहमद (निवासी 95 चकिया, खुल्दाबाद की गिरफ्तारी के संबंध में सूचना देने पर पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा 50,000 रुपये पुरस्कार की घोषणा की गई है।

सड़क हादसे में छह लोगों की मौत, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ट्रक से भिड़ी बस
यहां ग्रामीण करते हैं सड़क और पुलिया की रखवाली, ताकि कोई अस्पताल न पहुंच जाए
अतीक अहमद और पप्पू गंजिया के नाम पर मिल रही धमकी, प्लाट के नाम पर पांच लाख डकारा

उमेशपाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में माफिया अतीक अहमद, पूर्व विधायक अशरफ, असद और शाइस्ता परवीन समेत कई अन्य के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए शाइस्ता परवीन अदालत का दरवाजा खटखटा चुकी हैं, लेकिन एमपीएमएलए कोर्ट से शाइस्ता परवीन की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज किया जा चुका है। बताते चलें कि अतीक अहमद के बेटे असद पर पुलिस ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया है, वह उमेशपाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। जिस वक्त उमेशपाल पर हमला किया गया था, उस दौरान सीसीटीवी फुटेज में असद भी कैद हो गया था।

उमेश पाल हत्याकांड में फरारी काट रहीं शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस यूपी के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी गली-गली की खाक छान चुकी है। पुलिस द्वारा अब तक की गई छानबीन और जांच में यहबात निकलकर सामने आई है कि शाइस्ता परवीन ने ही चकिया स्थित अपने आवास पर शूटरों के साथ बैठकें की और उन्हें आईफोन व रुपये दिए थे। उमेश पाल हत्याकांड के बाद शाइस्ता ने 72 लाख रुपये अपने नौकर राकेश को छिपाने को दिए थे, जिसे पुलिस ने धराशाई किए जा चुके मकान से बरामद किया था। बरामद लाखों रुपये शूटरों को देने के लिए रखे गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button