प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में जब से ओटी की सुविधा उपलब्ध हुई है, क्षेत्रीय लोग इलाज और आपरेशन के लिए यहां पहुंचने लगे हैं। मंगलवार को सीएचसी शंकरगढ़ में स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा ब्लाक हो चुकी फैलोपियन ट्यूब (Fallopian tube) की जटिल सर्जरी की गई।
सीएचसी शंकरगढ़ की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. रीता सिंह ने बताया कि चित्रकूट जनपद पूजा देवी इनफर्टिलिटी की समस्या से ग्रसित थी। उनकी जांच की गई, जिसमें पता चला कि उनकी फैलोपियन ट्यूब (Fallopian tube) बंद है। इस वजह से वह गर्भ धारण नहीं कर पा रही थीं। उन्हे आपरेशन का सुझाव दिया गया, इस पर पूजा देवी और उनके परिजन इस जटिल आपरेशन केलिए तैयार हो गए।
इसके पश्चात पूजा देवी का “डायग्नोस्टिक लेप्रोस्कोपी एंड डायग्नोस्टिक हिस्टेरोस्कोपी विथ ब्लॉक्ड फैलोपियन ट्यूब रिओपनिंग” नामक जटिल ऑपरेशन किया गया। इस आपरेशन के पश्चात अब पूजा देवी मां बन सकेंगी।
डा. रीता सिंह ने बताया कि लेप्रोस्कोपी दूरबीन विधि के माध्यम से महिलाओं का ऑपरेशन बिना बड़ा चीरा लगाए किया जाता है, जिसके फल स्वरूप मरीज कम समय में ही अस्पताल से छुट्टी पा जाता है और जल्दी ही अपनी सामान्य दिनचर्या के अनुसार कार्य करने में सक्षम होता है।
पूजा देवी का भी आपरेशन इसी विधि सेकिया गया। ऑपरेशन करने वाली टीम में फार्मासिस्ट अरविंद सिंह, स्टाफ नर्स शशिबाला सिंह और सहायक विनोद सिंह आदि शामिल रहे।