Congress President Election: मल्लिकार्जुन खड़गे पक्ष में खुलकर आए मनीष तिवारी और अशोक गहलोत
नई दिल्ली (the live ink desk). कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव (congress president election) में अब चंद दिन ही शेष बचे हैं। 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा, जबकि गिनती 19 अक्टूबर को की जाएगी। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के कद्दावर दावेदार दक्षिण भारतीय नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) हैं और उनके सामने कांग्रेस का सबसे चर्चित नाम शशिथरूर (Shashi Tharoor) का है। अध्यक्ष पद के लिए देशभर में किए जा रहे प्रचार-प्रसार के बीच कांग्रेस नेता मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने खड़गे का समर्थन करते हुए एक बयान भी दिया है।
पंजाब से सांसद और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि पार्टी को एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो पूर्ण हो और ऐसा व्यक्ति हो जिसकी स्वीकार्यता बड़े स्तर पर हो। कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव के संदर्भ में अपना बयान देते हुए उन्होंने कहा, दक्षिण भारतीय नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) वह शख्स हैं जो कांग्रेस पार्टी को स्थायित्व प्रदान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः दीपावली से पहले Yogi Sarkar का गिफ्टः Electric Car खरीदने पर मिलेगी एक लाख की छूट
मनीष तिवारी ने कहा, अगर सभी तथ्यों पर ध्यान से गौर किया जाए तो खड़गे, जिन्होंने 50 साल कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की सेवा में लगा दिया, मौजूदा परिस्थितियों में कांग्रेस पार्टी के लिए उनके जैसे व्यक्ति की ही जरूरत है।
यहां, बड़ा सवाल यह है कि शशि थरूर (Shashi Tharoor), जो खुद ही जी-23 के नेता हैं, क्या उनसे, उन्हीं के मित्र दूरी नहीं बना रहे हैं। कांग्रेस से जुड़े जानकारों का मानना है कि कई अंदरूनी लोगों को डर है कि एक गैर कांग्रेसी अध्यक्ष मात्र दोहरी शक्ति संरचना का नेतृत्व करेगा, क्योंकि गांधी परिवार के प्रभाव को दूर करना बहुत ही मुश्किल होगा। गांधी परिवार ने ही बीते 24 सालों में पूरे नेतृत्व ढांचे को स्थापित किया है और इस ढांचे से आशा की जाती है कि वह कांग्रेस कार्यसमिति जैसे प्रमुख निर्णय लेने वाली इकाइयों में सक्रिय रहकर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ेंः परफ्यूम Burnt Hair की वजह से चर्चा में Elon Musk, एक शीशी की कीमत 8000 रुपये
माना जा रहा है कि पार्टी की संरचना का शीर्षक दक्षिण भारत की तरफ है। राहुल गांधी लोकसभा में केरल की वायनाड से सांसद हैं। मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष पद की उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक से संबंध रखते हैं। कांग्रेस पार्टी में ही महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल (General Secretary Organization KC Venugopal), जो पार्टी के दूसरे सबसे महत्वपूर्ण पद पर आसीन हैं। उनका संबंध दक्षिण के ही राज्य केरल से है।
कुल मिलाकर एक चीज साफ तौर पर प्रतिबिंबित हो रही है कि जी-23 के नेताओं के तेवर अब नरम पड़ चुके हैं और सभी नेता लगभग मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना समर्थन दे रहे हैं। मनीष तिवारी भी जी-23 नेताओं में से एक हैं। मनीष तिवारी के साथ-साथ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी एक वीडियो जारी करके खड़गे का समर्थन किया है। इससे माना जा रहाह कि उनका कांग्रेस अध्यक्ष बनना लगभग तय है।