प्रयागराज (आलोक गुप्ता). ईद उल अजहा (बकरीद) के मौके पर जिले के सभी इबादतगाहों, मस्जिदों में अकीदत के साथ नमाज अता की गई। बकरीद को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई, चूना छिड़काव, बिजली-पानी की उपलब्धता की तैयारियां पहले से कर ली गई थीं।
यमुनानगर के नगर पंचायत शंकरगढ़, बारा, घूरपुर, जसरा, गौहनिया समेत अन्य क्षेत्रों में शांति के माहौल में बकरीद की नमाज पढ़ी गई। नगर पंचायत शंकरगढ़ के बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, सदर बाजार और हज्जी टोला में स्थित मस्जिदों में स्थानीय निवासियों ने नमाज अता की और अमन-चैन की दुआ मांगी। शंकरगढ़ में साढ़े सात बजे तक नमाज अता कर ली गई थी।
सुरक्षा और व्यवस्था के दृष्टिगत एसीपी संतलाल सरोज, तहसीलदार गणेश सिंह, एसओ शंकरगढ़ ओमप्रकाश, बारा थाना प्रभारी विनोद कुमार, दरोगा राजेश कुमार सचान, नगर पंचायत कर्मी कौशल कुमार, मनीष कुमार आदि इबादतगाहों पर मौजूद रहे।
चेयरमैन पार्वती कोटार्य ने बताया कि बकरीद की नमाज अता करने को लेकर एक दिन पहले ही सभी तैयारियां कर ली गई थीं। कस्बे के सभी मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई, चूना छिड़काव के साथ पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई थी। जगह-जगह डस्टबिन रखवाई गई है, ताकि लोगों को कूड़ा सड़क न फेंकना पड़े। एसओ शंकरगढ़ ओमप्रकाश ने बताया कि कस्बे में शांतिपूर्ण माहौल में नमाज अता की गई। इसके अलावा पूरे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की कई टीमों कागठन किया गया है, जो लगातार मोबाइल रहेंगी।
डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय भी मातहत अफसरों के साथ भ्रमण करती रहीं। उन्होंने कई इबादतगाहों का भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
दूसरी तरफ गंगानगर के हंडिया, फूलपुर, बाबूगंज, सराय ममरेज, सोरांव, मऊआइमा, कौड़िहार, नवाबगंज, सोरांव और नगर पंचायत लालगोपालगंज में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज अता की गई। लालगोपालगंज के जामा मस्जिदअहलादगंज में स्थानीय अकीदतमंदों ने अल्लाह की राह में हाथ उठाकर अमन-चैन की दुआ मांगी। नमाज अता करने के बाद लोगों ने गले लगकर एक दूसरे को बकरीद की बधाई भी दी।