ताज़ा खबर

हाईवोल्टेज करंट से दो युवकों की मौत, नाराज लोगों ने लगाया जाम

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). दुर्गा पूजा पंडाल सजाए जाने के दौरान आज दो युवक हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आकर काल कवलित हो गए। इससे नाराज लोगों ने शव को करछना-कोहड़ार घाट मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगों समझाने का प्रयास शुरू कर दिया। यह मामला करछना थाना क्षेत्र के बरइयवा, लाला का पुरवा का है।

शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन यमुनापार में हुए एक दर्दनाक हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन ली। जानकारी के मुताबिक कऱछना के बरइयवा, लाला कापुरवा में आज पूजा पंडाल सजाया जा रहा था। लाइटिंग के साथ स्पीकर बांधने का कार्य चल रहा था। स्पीकर बांधने के दौरान शिवम केसरवानी (18) पुत्र गणेश केसरवानी और राहुल वर्मा (19) पुत्र लाल प्रताप वर्मा हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आ गए।

यह भी पढ़ेंः सूचना प्रसारण मंत्रालय ने लिया एक्शन, 10 YouTube चैनल के 45 video ब्लाक

गंभीरावस्था में दोनों को अस्पातल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शिवम और गणेश लाइटिंग और साउंड सिस्टम का काम करते थे। इस हादसे के बाद मौके पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। इसके बाद परिजन व स्थानीय लोग दोनोंका शव लेकर करछना-कोहड़ार घाट मार्ग पर पहुंचे और जाम लगा दिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक जाम होने की सूचना पर मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई। करछना प्रभारी विश्वजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह हादसा हाई वोल्टेज के पोल से नीचे गिरने की वजह से हुआ है। परिजनों से बातचीत की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button