प्रयागराज जनपद के भीड़भाड़ वाली बाजारों में चलाते थे नोट। तीन नकली नोटों के बदले में गिरोह लेता था एक असली नोट
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रयागराज पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह मदरसे में नकली नोट छापने का कारखाना चला रहा था। गिरफ्तार शातिरों में मदरसे का कार्यवाहक प्रिंसिपल भी शामिल है।
डीसीपी (सिटी) दीपक भूकर ने बताया कि बुधवार को अपर पुलिस उपायुक्त सिविल लाइंस की अगुवाई में थाने की टीम के द्वारा नकली नोट बनाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 100-100 के नकली नोट, कागज, प्रिंटर आदि बरामद हुए हैं।
डीसीपी ने बताया कि यह गिरोह अतरसुइया थाना क्षेत्र में स्थित मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिदे आजम 140 में नकली नोटों की छपाई करता था। सटीक मुखबिरी पर पुलिस टीम ने मोहम्मद अफजल पुत्र मोईद अहमद (अंधीपुररोड, गौसनगर, करेली), मोहम्मद साहिद पुत्र अब्दुल गफ्फार (करामत की चौकी, करेली), सरगना जाहिर खान उर्फ अब्दुल जाहिर पुत्र साजिद खान (आजाद बस्ती, थाना बासुदेवपुर, भदसर, उड़ीसा) और मदरसा के प्रिंसिपल (मौलवी) मोहम्मद तफसीरूल आरीफीन पुत्र स्व. आशिकुल रहमान (140 अतरसुइया) को गिरफ्तार किया गया।
चारों के कब्जे से नकली नोट, लैपटाप, प्रिंटर, कीबोर्ड, माउस, कटर ब्लेड, कैंची, स्केल (पटरी) और 100-100 रुपये के 1300 नकली नोट, 234 पेज प्रिंटेड बरामद किया गया है।
यहगिरफ्तारी उस समय की गई, जब गिरोह के सदस्य नोटों की छपाई में तल्लीन थे। चारों के खिलाफ धारा 178, 179, 180, 181,182(1) (भारतीय न्याय संहिता) का केस दर्ज किया गया।
उड़ीसा का रहनेवाला है गिरोह का सरगना
अभियुक्तगणों ने बताया गया कि जाहिर खान उर्फ अब्दुल जाहिर पुत्र साजिद खान (निवासी भद्रक, उड़ीसा) गिरोह का सरगना है। तीन नकली नोट को मार्केट में चलाने पर एक असली नोट जाहिर खान व अफजल को मिलती थी। नकली नोटों की छपाई आधार कार्ड छापने वाले स्कैनर प्रिंटर से की जा रही थ। मोहम्मद तफसीरूल आरीफीन मदरसे के कार्यवाहक प्रिंसिपल (मौलवी) है।
छुट्टी होने पर करते थे नोटों की छपाई
नोट की छपाई का कार्य मदरसे में छुट्टी हो जाने पर किया जाता था। यह कार्य पिछले दो-तीन माह से किया जा रहा था। नकली नोटों की सप्लाई अतरसुइया, कीड़गंज, खुल्दाबाद आदि क्षेत्र में की जा रही थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई दीपक कुमार, अभयचंद्र, एसएसआई चंद्रभान सिंह,सचिन तंवर, एसओजी प्रभारी अनूप सरोज, आशीष चौबे, मनोज सिंह आदि शामिल रहे।
2 Comments