अवधताज़ा खबरराज्य

रानीगंज में हुई मुठभेड़, चिकित्सक को लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). प्रतापगढ़ पुलिस ने डाक्टर को लूटने वाले दो बदमाशोंको एक एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। एक बदमाश 25 हजार रुपये का इनामिया है। बदमाशों ने इलाज के बहाने क्लीनिक में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने बताया कि थाना रानीगंज पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी की है। गैंग के अन्य चार बदमाशों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। मुठभेड़ में पकड़े गये बदमाशों के पास तमंचे और वारदातों में प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पकड़े गये बदमाश प्रतापगढ़ के साथ-साथ आसपास के जनपदों में भी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक बीती रात दुर्गागंज बाजार में पुलिस ने सटीक मुखबिरी पर शेखूपुर नहर पटरी के पास घेराबंदी की। रात करीब ढाई बजे एक मोटरसाइकिल सिकंदरा की तरफ से आती हुई दिखी। पुलिस ने बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया।

पुलिस को देख बाइक सवार वापस भागने लगे। इसी दौरान बाइक फिसलकर गिर पड़ी और दोनों बदमाशों ने भागने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। पहले से तैयार पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों को धरदबोचा।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों केपैर में गोली लगी है। दोनों की पहचान अज्जू उर्फ शीतला प्रसाद सरोज पुत्र हीरालाल सरोज (देवगलपुर, मऊआइमा, प्रयागराज) और दूसरे की पहचान 25 हजार के इनामिया सौरभ गौतम पुत्र हंसराज उर्फ मन्नू (तवंकलपुर, देल्हूपुर) के रूप में हुई है।

पूछताछ में पता चला कि इनके गिरोह में अंकित पासी (करकटेपुर, बहरिया, प्रयागराज), सचिन यादव (देल्हूपुर) के साथ मिलकर गिरोह बनाया है। चारों लूट, चोरी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं। इन्ही चारों ने दमदम के पास परिहार चौराहे पर स्थित दवाखाना में 23 अगस्त को लूट की थी।

अप्रैल में कलेक्शन एजेंट से हुई थी लूट

इसके पहले अप्रैल माह में अज्जू उर्फ शीतला प्रसाद सरोज, सचिन यादव, विनीत कुमार पुत्र धर्म प्रकाश (निवासी बड़ौरा, मऊआइमा, प्रयागराज) व रोशन उर्फ रोशनलाल पुत्र कल्लूराम (द्वारिका, रानीगंज) दुर्गागंज के पास कलेक्शन एजेंट को लूटा था। दोनों घायलों को सीएचसी रानीगंज भेजने के साथ ही फरार सचिन, अंकित, विनीत व रोशन की तलाश शुरू करदी गई है। आपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। इनके कब्जे से दो तमंचा, कारतूस, खोखा और बाइक बरामद हुई है। गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आदित्य सिंह, स्वाट प्रभारी सुनील कुमार यादव, एसआई रोहित कुमार, अश्विनी कुमार पटेल, अमरनाथ यादव, धनंजय राय, मोहित राज यादव आदि शामिल रहे।

अगस्त माह में हो चुकी पांच मुठभेड़

प्रतापगढ़ जनपद में अगस्त माहमें पांच पुलिस मुठभेड़ हुई, जिसमें कुल पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि एडीजी भानु भाष्कर व आईजी प्रेम गौतम के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के प्रति शून्य सहनशीलता की शासन एवं सरकार की नीति पर काम किया जा रहा है। बताया कि बीती रात हुई मुठभेड़ के अलावा इसी माह पुलिस ने चार अन्य जगह बदमाशों से मोर्चा लिया। अगस्त माह में पांच मुठभेड़ में कुल 10 अभियुक्त गिरफ्तार हुए, जिसमें पांच बदमाश गोली से घायल हुए हैं।

अपराध में संलिप्त अपराधी कितना ही शातिर क्यों न हो, पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य करती है। प्रतापगढ़ पुलिस अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्यवाही करने के लिए कटिबद्ध है। वांछितों की गिरफ्तारी एवं संदिग्धों की चेकिंग के लिए संबंधित को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

डा. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button