अवध

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने आरक्षी सुजीत को किया सम्मानित

प्रयागराज (राहुल सिंह). मानवाधिकारों को बढ़ावा देने, उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने के साथ-साथ हिंदी के प्रचुर इस्तेमाल और बढ़ावा देने के लिए सीओ मेजा के कार्यालय में तैनात आरक्षी सुजीत यादव को सम्मानित किया गया। हिंदी दिवस के मौके पर क्षेत्राधिकारी विमल कुमार मिश्र ने अपने स्टेनो को प्रमाणपत्र भेंटकर सम्मानित किया।

सीओ विमल कुमार मिश्र ने स्टेनों के कार्यों और प्रयासों की सराहना करते हुए व्यक्तित्व को भी सराहा। मेजा ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश सिंह तोमर ने एसोसिएशन के कार्यों पर प्रकाश डाला और हिंदी के उत्थान के लिए सभी से और सजग होने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ेंः अपना दल एस कार्यकर्ताओं की पार्टीः नागेंद्र सिंह पटेल

78 फीसद लोग बोलते हैं हिंदीः एसएस तोमरः एसएस तोमर ने कहा कि आज भारत में 78 फीसद लोग हिंदी बोलते और समझते हैं। भारत में 14 सितंबर 1953 को आधिकारिक रूप से पहला हिंदी दिवस मनाया गया। भारत में मौजूदा समय में लगभग 60 करोड़ लोग हिंदी बोलते हैं। इनमें से लगभग 45 करोड़ लोग हिंदी को अपनी पहली भाषा मानते हैं। 26 जनवरी 1950 को संविधान के अनुच्छेद 343 में हिंदी को अधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता दी गई थी।

उन्होंने कहा कि हिंदी अब धीरे-धीरे ग्लोबल हो रही है। भारत के अलावा नेपाल, न्यूजीलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, युगांडा, फिजी, मारीशस, सुरीनाम, गुयाना, त्रिनिडाड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अमेरिका और टोबैगो आदि देशों में हिंदी बोली जाती है। यूएसए में ही 10 लाख लोग हिंदी जबान बोलते हैं। अमेरिका और जर्मनी में कई बड़ी यूनिवर्सिटी में हिंदी भाषा मुख्य भाषा के रूप में पढ़ाई जा रही है। इस मौके पर प्रयागराज मंडल अध्यक्ष कमलाकर सिंह, तहसील अध्यक्ष कृष्णकांत त्रिपाठी, यमुनापार अध्यक्ष आशुतोष पांडेय मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button