अवध

समाजवादी पार्टीः मेयर पद के दो दर्जन और पार्षद की एक सीट पर चार दावेदार

जिताऊ और टिकाऊ दावेदार को टिकट देगी समाजवादी पार्टीः इफ़्तेख़ार हुसैन

मेयर पद के लिए 13 एवं पार्षद पद के लिए 14 दिसंबर तक लिए जाएंगे आवेदन

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों की सक्रियता तेज हो गई है। शासन द्वारा जारी आरक्षण सूची के मुताबिक जिताऊ दावेदारों की भी तलाश की जा रही है। शासन की आरक्षण सूची से निराश दावेदार अब दूसरे विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी की चयन समिति की बैठक तेलियरगंज के एक गेस्ट हाउस में हुई।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन ने बताया कि मेयर पद की उम्मीदवारी के लिए आवेदन लेने की तिथि 13 दिसंबर एवं पार्षद पद के लिए आवेदन स्वीकार करने अंतिम तिथि 14 दिसंबर निर्धारित की गई है। सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन ने बताया कि अंतिम तिथि, चयन समिति के निर्णय अथवा प्रदेश नेतृव में निर्देश पर आगे-पीछे की जा सकती है।

यह भी पढ़ेंः Municipal elections: टेंट-दरी, होटल, चाय-काफी की दरें निर्धारित, चाय छह रुपये की

यह भी पढ़ेंः भेड़ चोरों का अंतरराज्यीय गिरोह गिरफ्तार, 97 भेड़ें बरामद, तीन घटनाओं का खुलासा

यह भी पढ़ेंः Web series Tandav: अमेजॉन प्राइम वीडियो की हेड अपर्णा पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट से राहत

उन्होंने कहा, मेयर एवं पार्षद पद के लिए जिताऊ एवं टिकाऊ उम्मीदवार को ही मैदान मेउतारा जाएगा। इसके लिए गहन समीक्षा की जा रही है। प्रत्याशियों का चयन, चयन समिति द्वारा साक्षात्कार के उपरांत किया जाएगा। चयन समिति के द्वारा सक्षम पाए गए उम्मीदवारों की सूची प्रदेश कार्यालय में भेज दी जाएगी। शीर्ष नेतृत्व का अनुमोदन मिलते ही मेयर एवं पार्षद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी।         उन्होंने कहा कि इस बार प्रयागराज नगर निगम में समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी।

निवर्तमान महानगर महासचिव रवींद्र यादव ने बताया मेयर पद के लिए दो दर्जन से अधिक एवं पार्षद की 100 सीटों के लिए 400 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। बैठक में विधान परिषद् सदस्य डा. मान सिंह यादव, विधायक गीता पासी, पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद, मुजतबा सिद्दीकी, ऋचा सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष पंधारी यादव, कृष्णमूर्ति सिंह यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष पप्पूलाल निषाद, अब्दुल सलमान, रवींद्र यादव मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button