प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनानगर के कौंधियारा थाने की पुलिस ने शिवम वर्मा, ओमशंकर पांडेय और दिवाकर पाल के खिलाफ धारा 384, 504, 506 के तहत केस दर्ज किया है। तीनों पर आरोप है कि खेत में कार्य के दौरान वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर रोजाना 1500 रुपये की मांग कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक कौंधियारा थाना क्षेत्र के ग्राम मवैया निवासी अनिल कुमार पुत्र वंशीलाल बिंद पेशे से किसान है। उसने ट्रैक्टर रखा है और उसी ट्रैक्टर के साथ अपनी खेती के साथ दूसरे के खेतों में जुताई, समतलीकरण का कार्य करता है। अनिल कुमार के मुताबिक 24 मई कोवह खड़ियान गांव में एक किसान के खेत में समतलीकरण कर रहा था।
इसी दरम्यान शिवम वर्मा, ओमशंकर पांडेय, दिवाकर पाल आए और कार्य का वीडियो बना लिया और पुलिस बुलाकर ट्रैक्टर और कृषि यंत्र सीज कराने की धमकी देने लगे और प्रतिदिन 500 रुपये तीनों ने मांगा। भयवश अनिल ने पहले दिन तीनों को 1500 रुपये देकर अपना पिंड छुड़ाया।
अनिल का आरोप है कि 27 मई को वह फिर मवैया गांव में लेबलर मशीन चला रहा था। उस समय यही तीनों फिर से पहुंच गए और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने लगे। नाना प्रकार की धमकी देने के बाद शिवम वर्मा ने कहा कि मशीन बंद करके थाने चलो। दुबारा पैसा देने मना करने पर तीनों ने जानलेवा धमकी दी। कौंधियारा पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
One Comment