भदोही (संजय सिंह). आगामी पर्वों के दौरान किसी भी तरह की विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए भदोही पुलिस पूरी तरह से तैयार है। रविवार को पुलिस लाइन के साथ सभी थानों में दंगा नियंत्रण शस्त्रों पर पुलिस कर्मियों को अभ्यास करवाया गया। संचालन की पूरी जानकारी भी दी गई। इसके साथ ही टीम बनाकर पूर्वाभ्यास किया गया।
एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में पुलिस लाइन और थानों में सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना-चौकी प्रभारियों की मौजूदगी में पुलिस बल के साथ दंगा नियंत्रण स्कीम का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान विधि विरूद्ध जमा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के बारे में जानकारी साझा करते हुए बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया।
पुलिस कर्मियों को बलवाइयों पर एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड, टीयर स्मोक सेल आदि के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया। बलवा ड्रिल (प्रशिक्षण) में सभी पुलिसकर्मियों को बलवाइयों पर की जाने वाली कार्यवाही को अलग-अलग टीम बनाकर प्रदर्शित किया गया। इस दौरान बरती गई खामियों पर भी ध्यान आकृष्ट कराते हुए सुधार की हिदायत दी गई, साथ ही आम-जन को आश्वस्त कराया गया कि भदोही पुलिस व प्रशासन शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।