एडी बेसिक शेषबाला वर्मा और एमडीएम समन्वयक ने किया कंपोजिट विद्यालय भुलईपुर का निरीक्षण। एमडीएम का चखा स्वाद, शैक्षिक और एमडीएम की गुणवत्ता से संतुष्ट नजर आए दोनों अधिकारी
भदोही (अनंत कुमार गुप्त). एडी बेसिक (विंध्याचल मंडल) शेषबाला वर्मा और मंडलीय एमडीएम समन्वयक राकेश तिवारी ने गुरुवार को कंपोजिट विद्यालय भुलईपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने सभी कक्षाओं का मुआयना किया।
बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता परखने के निमित्त सवाल-जवाब भी किया। मिड डे मील में बना खाना भी चखा। स्कूल की शैक्षिक, भोजन और साफ-सफाई से दोनों अधिकारी संतुष्ट नजर आए और विद्यालय के शिक्षकों की सराहना की।
विंध्याचल मंडल की सहायक शिक्षा निदेशक शेषबाला वर्मा और मंडलीय एमडीएम समन्वयक राकेश तिवारी सुबह दस बजे कंपोजिट विद्यालय भुलईपुर पहुंचे। एडी बेसिक ने क्लास वन से लेकर अंतिम कक्षा तक का मुआयना किया। प्रत्येक कक्षा में बच्चों से गिनती, पहाड़ा, फल-फूल के नाम, पक्षियों और जानवरों के नाम पूछे।
बच्चों के शैक्षिक स्तर से एडी बेसिक काफी संतुष्ट नजर आईं। उन्होंने बच्चों की जमकर तारीफ की। उसके बाद विद्यालय में बने लर्निंग बाय डूइंग कक्ष और पुस्तकालय का बारीकी से निरीक्षण किया।
एमडीएम समन्वयक ने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को जांचा और परखा। कक्षा कक्ष, खेल कूद का मैदान, समस्त कक्षा कक्ष में लगे स्मार्ट टीवी, पुस्तकालय, लर्निंग बाय डूइंग, किचन गार्डन, सीसीटीवी कैमरा, समस्त कक्षाओं में डेस्क-बेंच, विज्ञान कक्ष के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
विद्यालय परिसर की साफ-सफाई एवं संसाधनों के रखरखाव को देखकर प्रधानाध्यापक आशीष कुमार सिंह, सहायक अध्यापकों की सराहना की। इस अवसर पर सहायक अध्यापक अजय कुमार सिंह, संजय कुमार कुशवाहा, चंद्रभूषण मिश्र, सूर्यभूषण पटेल, वीरेंद्र कुमार, पंकज कुमार, अनिल महतो, रवींद्र बच्चन, सुशील कुमार सिंह, जयप्रकाश पटेल, स्निग्धा सिंह,राजू यादव मौजूद रहे।