ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

डेढ़ वर्ष की बेटी को अनाथों की तरह दुकान पर छोड़ भाग निकली युवती

चार घंटे के इंतजार के बाद दुकानदार ने पुलिस से की शिकायत, पुलिस ने रात में ही मेडिकल करवाकर मासूम को चाइल्ड लाइन भेजा

भदोही (संजय सिंह). कोई मां इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है कि वह अपनी डेढ़ साल की मासूम को किसी दुकान पर जान-बूझकर छोड़ दे और भाग निकले। ज्ञानपुर में शुक्रवार की शाम इसी तरह का एक मामला प्रकाश में आया। चार घंटे के इंतजार के बाद भी मासूम की तथाकथित मां जब नहीं लौटी तो महिला दुकानदार ने पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलते ही पुलिस ने प्राथमिक कार्यवाही करते हुए बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक नेबताया कि बच्ची का मेडिकल करवाकर तत्काल चाइल्ड लाइन (प्रयागराज या बनारस) भेज दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक ज्ञानपुर कस्बे के चिकान बस्ती के रहने वाले कमालुद्दीन की पत्नी शाहजहां चूड़ी की दुकान चलाती हैं। यह दुकान उनके आवासी मकान के निचले हिस्से में है। शाहजहां के मुताबिक शुक्रवार की तीसरे पहर लगभग साढ़े तीन बजे एक युवती उनकी दुकान पर आई, साथ में डेढ़ साल की बच्ची थी।

युवती ने शाहजहां से चूड़ी पहनी और बाद में पैसे न होने के बहाना बनाते हुए पति से पैसा लेकर आने की बात बताई। उक्त युवती ने शाहजहां से कहा कि उसके पति बगल में ही खड़े हैं, वह पैसा लेकर आ रही है। तब तक उसकी बच्ची शाहजहां के पास रहेगी। इस पर शाहजहां ने बच्ची को भी साथ ले जाने को कहा, लेकिन युवती अपनी बेटी को छोड़कर चली गई। इसके बाद वहलौटकर नहीं आई।

इधर, शाहजहां उक्त युवती के इंतजार करते-करते थक गई। जानकारी होने पर उसकी दुकान पर आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया। रात आठ बजे शाहजहां बच्ची को लेकर ज्ञानपुर थाने पहुंची और पूरे प्रकरण की जानकारी दी।

एक मां के द्वारा डेढ़ वर्षीय बेटी को दुकान पर इस तरह से छोड़कर चले जाने की घटना जिस किसी ने सुनी सन्न रह गया। प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल मेडिकल कराने का आदेश दिया। इस पर एक एसआई और एक आरक्षी की निगरानी में बच्ची को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मेडिकल के बाद बच्ची को चाइल्ड लाइन भेज दिया जाएगा।

दूसरी तरफ एक मां के द्वारा इस तरह बेटी को छोड़कर भाग जाने की घटना किसी के गले नहीं उतर रही। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ लोगों को आशंका है कि बच्ची चोरी की हो सकती है या फिर अवैध संबंधों की परिणति। फिलहाल, मामला चाहे जो हो, एक मासूम जिसे मां शब्द का अर्थ भी नहीं पता, वह अपनी मां से अलग हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button