केंद्रीय कारागार नैनी के भ्रमण के दौरान बंदियों से की बातचीत, स्वास्थ्य सुविधाओं पर डाली नजर
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जनपद न्यायाधीश संतोष राय और जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मांदड़ ने सेंट्रल जेल नैनी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने कारागार चक्र संख्या-4, चक्राधिकारी कार्यालय, चिकित्सालय, रसोई घर का मुआयना करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
रसोई घर में बंदियों को दिए जाने वाले प्रतिदिन भोजन व नाश्ते का मेन्यू चार्ट और भोजन बनाने की व्यवस्था को देखा। बंदियों की संख्या के अनुपात में बनाए जा रहे भोजन की जानकारी ली। खाने की गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश देते हुए चिकित्सा अधिकारी से चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।
जनपद न्यायाधीश ने विचाराधीन कैदियों से बात की और मिल रही विधिक सेवाओं एवं उनके हिस्ट्री टिकट को देखते हुए संबंधित आपराधिक प्रकरण की जानकारी ली। बंदियों से बीमारी, खान-पान एवं साफ-सफाई के बारे में पूछा। केंद्रीय कारागार परिसर स्थित वीसी रूम में अत्यधिक भीड़ व वहां पर कम स्थान होने के दृष्टिगत वीसी रूम के बाहर टीन शेड व कुर्सियों की व्यवस्था किए जाने का निर्दे दिया।
इसके अलावा बंदियों के हेल्थ चेकअप की व्यवस्था के लिए हेल्थ चेकअप माइक्रो यूनिट लगाने का भी निर्देश दिया। इस दौरान डीसीपी यमुनानगर विवेक कुमार यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव दिनेश कुमार गौतम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शशि कुमार, जेलर अंजनी कुमार गुप्ता, जेलर डा, आलोक कुमार, चिकित्साधिकारी डा. वेद प्रकाशचंद्र मौजूद रहे।